ऑटो इंडस्ट्री (Auto Industry) में इन दिनों एक से बढ़कर एक SUV गाड़ियां लांच हो रही है। कार प्रेमियों के बीच भी SUV गाड़ियों को लेकर खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। बढ़ते एसयूवी क्रेज को देखते हुए ऑटो कार कंपनियां भी इस सेगमेंट पर फुल फोकस कर रही है। हालांकि मारुति सुजुकी का ध्यान एसयूवी के साथ-साथ हैचबैक सेगमेंट पर भी लगा हुआ है। यही वजह है कि कंपनी ने हाल ही में अल्टो k10 (Maruti Alto K10) को नए अवतार में लॉन्च किया है। कंपनी की ओर से इस कार को लेकर कहा गया है कि इस कार की फ्यूल एफिशिएंसी ग्राहकों को एसयूवी की जगह हैचबैक कार खरीदने के लिए आकर्षित करेगी।
SUV गाड़ियों को मात देगी मारुती की हैचबैक कार
भारतीय बाजारों में एसयूवी कारों के साथ-साथ हैचबैक सेगमेंट भी एक बड़ी हिस्सेदारी रखता है। कुल कार बिक्री में 38% कार हैचबैक होती है, लेकिन एसयूवी की बात करें तो बता दे वित्तीय वर्ष में लगभग 40% एसयूवी गाड़ियों की बिक्री हुई है। ऐसे में मारुति सुजुकी अपनी छोटी हैचबैक गाड़ियों में बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी देकर अपनी बिक्री को बढ़ाना चाहती है। खास बात यह है कि मारुति कंपनी की अधिकतर गाड़ियां 25 केएमपीएल तक की माइलेज देती है और कुछ ऐसा ही मारुति की नई अल्टो k10 में भी देखने को मिलेगा।

Maruti Alto K10 की माइलेज और फीचर
बता दें मारुति की नई अल्टो k10 में आइडल स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ-साथ 1.0-लीटर का K10C पेट्रोल इंजन दिया गया है। Maruti Alto K10 कार में मिलेने वाला ये इंजन 66bhp पावर और 89Nm का टॉर्क दे पाता है। इसमें मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलते हैं। इस कार को लेकर मारुती कंपनी की ओर से दावा किया गया है, कि नई ऑल्टो के10 मैनुअल वर्जन में 24.39 Kmpl और एएमटी वर्जन में 24.90 kmpl का माइलेज देती है।
इस उम्र के लोगों का लुभाने में जुटी मारुती ऑल्टो
मालूम हो कि मारुति सुजुकी में सीनियर एग्जिक्यूटिव ऑफिसर, मार्केटिंग व सेल्स शशांक श्रीवास्तव का इस कार को लेकर कहना है कि- ऑल्टो की सर्वाधिक बिक्री का लगभग 65% छोटे शहरों से आता है, लेकिन अपने इस नए मॉडल के साथ मारुति बड़े शहरों में भी अपनी पकड़ बनायेगी। 25 साल से 35 साल की उम्र के खरीदारों को टारगेट करने के लिए कंपनी इस कार को लॉन्च कर रही है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि मारुति ऑल्टो जैसे मॉडलों के साथ भारत में एंट्री-लेवल, छोटी कार सेगेमेट में सबसे आगे है।