SUV कार और 28Kmpl का माइलेज, Maruti के इस एसयूवी कार के लांच होते ही धड़ाधड़ हो रही बुकिंग, जानें फीचर

देश के तमाम हिस्सों में ऑटो कंपनियां अपने कार ग्राहकों को एक से बढ़कर एक जबरदस्त फ्यूचर और माइलेज की कारें उपलब्ध कराने की होड़ में जुटी हुई है। इस कड़ी में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जल्द ही अपनी एक नई कार लांच (New Maruti Car Launch) करने जा रही है। इस कार की पहली झलक सामने आ चुकी है और बुकिंग भी शुरू हो गई है। इस एसयूवी में आपको 28kmpl की माइलेज मिल रही है। साथ ही बात कार के फीचर्स की करें तो ये भी ग्राहकों को काफी पसंद आ रहे हैं। बता दें हाल ही में इस कार की बुकिंग शुरू की गई थी और अब तक 50 हजार यूनिट्स की बुकिंग की जा चुकी है।

जल्द लॉन्च होंगी मारुती की तीन नई कारें

लोगों के बीच अपनी लॉन्च से पहले ही छा जाने वाली मारुति सुजुकी की इस कार का नाम मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) है। यह कंपनी की एक मिनी साइज एसयूवी कार है, जिसे जुलाई में पेश किया गया था। अब कंपनी जल्द ही इसे लांच करने वाली है। Maruti Suzuki Grand Vitara कार का मार्केट में सीधा मुकाबला हुंडई कंपनी की Hyundai Creta और Kia Seltos के साथ है।

बुकिंग की मामले में Maruti Suzuki Grand Vitara सबसे आगे

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मारुति सुजुकी की नई एसयूवी ग्रैंड विटारा और नई ब्रेजा कार अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा बुकिंग ले चुकी है। इस कड़ी में जहां मारुति ब्रेजा की 70 दिनों के अंदर एक लाख से ज्यादा बुकिंग हुई है, तो वही ग्रैंड विटारा की 2 महीने के अंदर 50 हजार  बुकिंग की जा चुकी है। इसके अलावा ग्रैंड विटारा के सबसे ज्यादा बुकिंग उसके स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट की की गई है, जोकि कुल का 45% बुकिंग हिस्सा है।

Maruti Suzuki Grand Vitara की माइलेज कितनी है?

मारुती कंपनी की Maruti Suzuki Grand Vitara भारत में पहलीस सबसे स्टॉन्ग हाइब्रिड गाड़ी है। खास बात ये है कि ग्रैंड विटारा में आपकों दो इंजन विकल्प दिये गए है। मालूम हो ही इसमें ई-सीवीटी के साथ स्टॉन्ग हाइब्रिड तकनीक वाला एक नया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा और दूसरा 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन होगा, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड एटी के साथ आएगा।

whatsapp channel

google news

 

Maruti Suzuki Grand Vitara के फीचर क्या है?

इसके साथ ही बात अगर बात Maruti Suzuki Grand Vitara के फीचर्स की बात करें तो बता दे कि माइल्ड-हाइब्रिड ग्रैंड विटारा के मैनुअल वेरिएंट में सेगमेंट का पहला ऑप्शनल AWD मिलेगा। यहां सबसे जरूरी बात ये है कि गाड़ी के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट में यह 27.97 किमी/लीटर का माइलेज का दावा करती है। बात Maruti Suzuki Grand Vitara की कीमत की बात करें, तो ऑफिशल तौर पर कीमतों का ऐलास इस महीने के आखीर तक किया जाएगा। वहीं संभावना जताई जा रही है कि इसकी कीमत 9.50 लाख रुपये से 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।

Share on