मारुती की इलेक्ट्रिक देखती ही टाटा-महिन्द्रा के निकले आंसू! 550KM के रेंज के साथ मिलेंगे धांसू फीचर

Maruti Suzuki EVX Electric SUV Car: मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कर को लेकर जब से ऐलान किया गया है, तब से लोगों के बीच इसे देखने की एक्साइटमेंट बढ़ती ही जा रही है। भारतीय बाजार में पहले से टाटा महिंद्र और हुंडई जैसी बड़ी कंपनियों की इलेक्ट्रिक गाड़ियां मौजूद है, लेकिन फिर भी सभी को इस रेस में मारुति का इंतजार है। ऐसे में मारुति सुजुकी कंपनी जल्द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार EVX को लॉन्च करने वाली है। हाल ही में EVX इलेक्ट्रिक कार का राइडर सामने आया है। इसके प्रोडक्शन स्पेस डिजाइन और स्पाइस शॉर्ट्स में इसकी पहली झलक नजर आई है। ऐसे में आइए हम आपको बताएं मारुति सुजुकी की EVX इलेक्ट्रिक कार कैसी है।

सुजुकी EVX इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन

सबसे पहले बात मारुती सुजुकी EVX के डिजाइन की करते है। बता दे कंपनी ने काफी शार्प और अट्रैक्टिव लुक दिया है। साथ ही इसमें फ्यूचर के ईवी फैक्टर की अपील भी नजर आ रही है। मालूम हो कि इसके फ्रंट में मोटा क्रोम बार भी दिया है, जिसमें आपकों सुजुकी लोगो के साथ एक बंद ग्रिल नजर आयेगा। साथ ही इसके क्रोम बार के दोनों तरफ से लगे LED DRLs भी जुड़े हैं।

इसके फस्ट लुक में आप देख सकते है कि इसके DRLs में नेक्सट्रे-स्टाइल ट्रिपल आइस-क्यूब DRL सिग्नेचर भी नजर आ रहा है। साथ ही इसमें आपकों LED हेडलाइट्स DRLs के नीचे एक छोटे पॉज में दिखेगा। बता दे कार का नीचे का बंपर ब्लैक है, जो ऊपर तक फैला हुआ है और इसके लुक का और भी एटरेक्ट्रिव बना रहा है। इसके साथ ही गोलाकार फॉग लाइट और सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट सुजुकी ईवी की खूबसूरती को और भी बढ़ा रही है। हैं।

सामने आई स्पाई शॉट की तस्वीरों के मुताबिक इसके सिल्वर फिनिश में 10-स्पोक डिजाइन वाले एलॉय पहिये नजर आ रहा है। इसके अलावा मारुति EVX रेंडर में शानदार व्हील डिजाइन भी मिलने की संभावना है।

EVX कार की रेंज और बैटरी स्पेक्स

इसके साथ ही बता दे कि Maruti Suzuki eVX Electric Car को 60 kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया जा सकता है। कंपनी ने जावा किया है कि ये कार एक बार चार्ज करने पर लगभग 550 किमी की रेंज देने में सक्षम होगी। साथ ही इसके प्रोडक्शन स्पेक EVX की रेंज लगभग 450 किलोमीटर होने की उम्मीद है।

कब लॉन्च होगी Maruti Suzuki eVX Electric Car

नई मारुति EVX कार का ग्लोबल डेब्यू 2024 में हो सकता है। वहीं कंपनी इसे 2025 तक भारत में पेश कर सकती है। फिलहाल कंपनी की ओर से इस Maruti Suzuki eVX Electric कार के लॉन्च को लेकर अब तक कोई ऑफिशियल तारीख नही दी गई है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।