काफी जबरदस्त है Maruti Dzire का इलेक्ट्रिक किट, सिंगल चार्ज में 250 KM दौड़ेगी

Electric Kit For Maruti Dzire: इन दिनों दुनिया भर में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में भारत भी इससे अछूता नहीं है। वह इस कड़ी में भारत में इलेक्ट्रिक कार से लेकर इलेक्ट्रिक टू व्हीकल (Electric Bike) तक की बिक्री बढ़ गई है, लेकिन इसके बावजूद आज भी अच्छी कंपनी की इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) या टू-व्हीलर ढूंढना नामुमकिन है। ऐसे में इलेक्ट्रिक किट का यह कांसेप्ट लोगों के बीच काफी पॉपुलरिटी बटोर रहा है। इसकी मदद से आप अपनी पेट्रोल कार या बाइक को इलेक्ट्रिक कार (Electric Kit For Car) या बाइक (Electric Kit For Bike) बना सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक किट (Electric Kit) को लगवाने में कितना खर्चा आता है और कैसे यह आपके लिए किफायती साबित होती है, आइए हम आपको उसके बारे में बताते हैं।

पेट्रोल-डीजल की गाडियों को इलेक्ट्रिक में करें कन्वर्ट

हाल ही में मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग सेडान Maruti Dzire के लिए ईवी कन्वर्जन किट मार्केट में आई है। इसके साथ ही बेस्ट सेलिंग बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस के लिए भी इलेक्ट्रिक किट स्टार्टअप कंपनी द्वारा पेश की गई है। ऐसे में आप इन दोनों वाहनों में इलेक्ट्रिक किट लगवा कर इन्हें इलेक्ट्रिक कार और इलेक्ट्रिक बाइक में तब्दील कर सकते हैं।

सिंगल चार्ज में तय करेंगी 250 किमी की दूरी

गौरतलब है कि पुणे की एक कंपनी नॉर्थवे मोटर स्पोर्ट्स में मारुति डिजायर के लिए इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट लॉन्च की है। इसके दो मॉडल कंपनी के द्वारा मार्केट में उतारे गए हैं, जिसमें Drive EZ और Travel EZ की बात की जाए तो इन वेरिएंट की कीमत 5 से 6 लाख के बीच में है। कंपनी की ओर से यह दावा किया गया है कि मारुति डिजायर में ये इलेक्ट्रिक किट लगवाने के बाद आप सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर से लेकर 250 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं।

इलेक्ट्रिक किट वाली कार की चार्जिग में कितना वक्त लगता है

जानकारी के मुताबिक मारुति डिजायर Drive EZ को फुल चार्ज होने में 5 से 6 घंटे का समय लगता है, तो वही Drive Travel EZ को फुल चार्ज करने में 8 से 10 घंटे का समय लगता है। डिजायर के इन दोनों इलेक्ट्रिक किट को आपको कमर्शियल यूज में 80kmph और प्राइवेट यूज में 140kmph तक की टॉप स्पीड से ड्राइव करने में मदद मिलेगी।

whatsapp channel

google news

 

वहीं महाराष्ट्र के ठाणे की ईवी स्टार्टअप कंपनी गोगोए ने हीरो स्प्लेंडर प्लस के लिए भी इलेक्ट्रिक किट लॉन्च की है। इसकी कीमत ₹35000 बताई जा रही है। इसे बैटरी और जीएसटी के साथ आप करीब एक लाख रुपये में खरीद पाएंगे। इसे लगवाने के बाद सिंगल चार्ज करने पर आपकी बाइक 151 किमी की दूरी तय कर सकती है।

Share on