Thursday, March 23, 2023
spot_img

शुरु हुई Maruti Brezza CNG की बुकिंग, जानें इसके फीचर से लेकर कीमत तक सबकुछ

Maruti Brezza CNG Booking: ऑटो इंडस्ट्री में इऩ दिनों एक के बाद एक नई कारें लॉन्च हो रही है।  ऐसे में  इलेक्ट्रिक कारों के तरह ही मार्केट में सीएनजी कारों की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे में अब मारुती कंपनी भी अबनी नई Maruti Brezza CNG को लॉन्च करने वाली है। इस कड़ी में कपंनी की ओर से जनवरी 2023 ऑटो एक्सपो में भी कंपनी ने इसकी पहली झलक दिखाई थी। इस दौरान कंपनी ने ब्रेजा के सीएनजी मॉडल को खरीदने का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए खुशी साझा करते हुए बताया था कि बुकिंग शुरू कर दी गई है।

whatsapp

ऐसे में अगर आप भी Maruti Brezza CNG कार खरीदना चाहते हैं, तो इसे कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट या आधिकारिक डीलरशिप के जरिये बुक किया जा सकता है। Maruti Brezza CNG के नए मॉडल को भी लोगों से भरमार प्यार मिल रहा है।

Maruti Brezza CNG

कब लॉन्च होगी Maruti Brezza CNG?

बात Maruti Brezza CNG की बुकिंग की करें तो बता दे कि मारुति ने ब्रेजा सीएनजी मॉडल को अपनी वेबसाइट पर अक्टूबर में ही लिस्ट कर दिया था, ऐसे में जल्द ही इसका सीएनजी वर्जन सड़कों पर दौड़ता नजर आयेगा। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरु कर दी है। ऐसे में इस कार की लॉन्चिंग भी जल्द कर दी जायेगी। मीडिया रिपोर्ट के३ मुताबिक, कंपनी इस कार को मेनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ, इसे कुल 4 वेरिएंट में लाने की तैयापी कर रही है।

whatsapp-group

Maruti Brezza CNG

Maruti Brezza CNG की खासियत क्या है?

मालूम हो कि मारुती कंपनी की ब्रेजा 2022 मॉडल में आपकों K15C स्मार्ट हाइब्रिड 1.5L पेट्रोल इंजन जो 6000rpm पर 102hp की अधिकतम पावर और 4400rpm पर 137NM का पीक टॉर्क जनरेट करने वाला सिस्टम मिल रहा है। बता दे ये ये लगभग 20 किमी/लीटर का माइलेज देने की क्षमता रखता है। वहीं Maruti Brezza का CNG वेरिएंट पहले के मुकाबले ज्यादा जबरदस्त है। यह 25-30 किमी/किग्रा का माइलेज देने में सक्षम बताया जा रहा है।

Maruti Brezza CNG

Maruti Brezza CNG के फीचर्स क्या है?

मारुती कंपनी की नई Maruti Brezza CNG में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो बता दे कि इसमें आपको टीएफटी कलर डिस्प्ले MID, 9 इंच स्मार्ट प्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ओवर द टाइम अपडेट, वॉयस असिस्ट,  क्रुइस कंट्रोल के साथ-साथ सेफ्टी फीचर्स के तौर पर HUD 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और साइड एयरबैग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, चार्जिंग पॉइंट, सराउंड सेंस वाला ARKAMYS साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रियर व्यू कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट के साथ-साथ इममें आपकों एंटी थेफ़्ट अलार्म और पार्किंग सेंसर्स सेफ्टी फीचर भी मिल रहा है। Maruti Brezza CNG कार लॉन्च के साथ ही ऑटो इंडस्ट्री में मौजूद दूसरी CNG कारों को जबरदस्त टक्कर देने वाला है।

Stay Connected

267,512FansLike
1,200FollowersFollow
1,000FollowersFollow
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMIuXogswzqG6Aw?hl=hi&gl=IN&ceid=IN%3Ahi

Latest Articles