कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी से लड़ने और बचने के लिए कोरोना टीका लेने की करने की सलाह दी जा रही है। टीका लेने के लिए भी लोगों को कई माधयमो से जागरूक किया जा रहा है। कोरोना टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए बिहार के शिवहर जिले के डीएम ने एक अनोखा तरीका अपनाया है। जिले में अनोखी मुहिम शुरू की गई है जहां आपको कोरोना का टीका लेने पर इनाम में सोने का सिक्का भी मिल सकता है। डीएम का कहना है कि इसका मकसद शिवहर जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में टीकाकरण को बढ़ावा देना है। कई सामाजिक संगठन और कई प्रायोजक भी इस योजना में सहयोग देने के लिए आगे आए हैं।
उपहार में क्या क्या मिला
45 वर्ष से अधिक उम्र का टीका लेने वाले 6 लाभार्थियों को कई प्रकार के गिफ्ट प्रायोजकों द्वारा दिए गए, जिसमें सोने का सिक्का भी शामिल है। इस बात की चर्चा हर तरफ है। कोविड टीकाकरण को लेकर ऐसी पहल बिहार में पहली बार शुरू की गई हैं। शिवहर के चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रेसिडेंट द्वारा 1 ग्राम सोने का सिक्का, टीका लेने वाले भोला प्रसाद को दिया गया। तो वहीं गौरव सागर भारत गैस एजेंसी द्वारा जीतू मांझी को गैस कनेक्शन का पूरा किट दिया गया। किसी को टिका लेने पर गैस कनेक्शन चूल्हा सिलेंडर किट मिला तो सूटकेस दिया गया। बहुतों को वाटर फिल्टर तो कईयों को स्टैंड फैन दिया गया।
कब तक चलेगी यह स्कीम
जिलाधिकारी सज्जन राज शेखर ने बताया है कि यह स्कीम अगले 8 सप्ताह तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। आज से शुक्रवार तक जो 45 वर्ष से ऊपर के लोग टीका लेंगे, उनमें से डाटाबेस के आधार पर लॉटरी निकाल कर चयनित व्यक्तियों को पुनः अगले शनिवार को गिफ्ट दिया जाएगा। इसका मकसद शिवहर जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में टीकाकरण को बढ़ावा देना है।
डीएम ने बताया है कि मार्च से लेकर अब तक जितने भी 45 वर्ष के अधिक लोग टीका लेने वाले लाभार्थी थे उनके डेटाबेस के आधार पर प्रखंड स्तर पर चयनित कर उन्हें विभिन्न प्रायोजकों द्वारा गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया है। डीएम ने जिले वासियों से आग्रह किया है कि अगर वे 45 वर्ष से अधिक उम्र के हैं तो टीका ज़रूर लें, आप भी लॉटरी के माध्यम से चयनित हो सकते हैं और आपको भी गिफ्ट दिया जा सकता है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024