YouTuber Manish Kashyap Net Worth: बिहार के यूट्यूब पर मनीष कश्यप का नाम इस समय पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। मनीष कश्यप का नाम उस समय सुर्खियों में आया जब उन्होंने तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों के साथ पिटाई का एक फर्जी वीडियो बनाकर यूट्यूब पर शेयर किया। उनके यूट्यूब चैनल का नाम सच तक है। उनके इस वीडियो ने बिहार से लेकर तमिलनाडु तक की राजनीति में हंगामा मचा दिया। वहीं बाद में इस वीडियो का सच सामने आया तो इस मामले में मनीष कश्यप की गिरफ्तारी हुई। फिलहाल ईओयु की टीम उनसे पूछताछ कर रही है। वही सुर्खियों में आए मनीष कश्यप को लेकर लोग तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं। हर कोई जानना चाहता है कि- मनीष कश्यप कौन है? मनीष कश्यप का असली नाम क्या है? और मनीष कश्यप अपने यूट्यूब चैनल के जरिए आखिर कितनी कमाई कर लेते हैं?
कौन है मनीष कश्यप? (Who is Manish Kashyap)
मनीष कश्यप बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के एक छोटे से गांव डूंगरी महनवा में जन्मे है। उनका असली नाम त्रिपुरारी कुमार तिवारी है। उनके पिता का नाम उदित कुमार तिवारी है, जो भारतीय सेना में कार्यरत है। मनीष कुमार गांव से ही अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए महाराष्ट्र चले गए थे। साल 2016 में उन्होंने महाराष्ट्र के पुणे के सावित्रीबाई फूले यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। पढ़ाई खत्म होने के बाद नौकरी करने के बजाए मनीष वापस अपने गांव लौट आए और यहां आने के बाद उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल खोला।
अपने यूट्यूब चैनल के जरिए मनीष अपने आसपास की खबरों को साझा करने लगे। इस दौरान उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर सरकार की गलतियों और भ्रष्टाचार को लेकर भी कई वीडियो साझा किए। मनीष कश्यप का यूट्यूब चैनल सच तक इस समय काफी चर्चाओं में है। अपने इसी ट्यूब चैनल के जरिए मनीष कश्यप ने सरकार और सरकार के कामों पर कई बार निशाना साधा है। बता दे उनके यूट्यूब चैनल पर 63 लाख से ज्यादा सब्सक्राइब है और इंस्टाग्राम पर 1.16 लाख लोग मनीष कश्यप को फॉलो करते हैं। फेसबुक पर भी मनीष कश्यप के फॉलोअर्स की संख्या 4 करोड़ के करीब है। ऐसे में आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि अपने इस काम से मनीष कश्यप ने लाखों की संपत्ति खड़ी की है।
मनीष कश्यप की कमाई
बात यूट्यूब पर मनीष कश्यप की कमाई की करें तो बता दें कि यूट्यूब के जरिए उनकी पत्रकारिता इस समय पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। वही हाल फिलहाल में मनीष कश्यप के खातों की तलाशी की गई तो इसके साथ यह सामने आया कि उनके पास कुल 42 लाख रुपए मौजूद है। मनीष कश्यप के पास दिल्ली, पटना समेत कई शहरों में प्रॉपर्टी है।
बात यूट्यूब पर मनीष कश्यप की कमाई की करें तो बता दें कि मनीष मीडिया कंपनी और गूगल एप्स के जरिए लाखों में कमाई करते हैं। इसके अलावा वह स्पॉन्सरशिप्स और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी लाखों में कमाते हैं। मनीष कश्यप की कमाई 10 से 19.32 लाख रुपए तक है। मीडिया आंकड़ों के मुताबिक मनीष कश्यप मौजूदा समय में 63 लाख रुपए के मालिक हैं।
(All Photos- Manish kashyap FB)
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024