दक्षिण भारत (South India) का गुलाबखास आम पेटी में आता था, लेकिन इन दिनों अब ट्रक से ही आ रहा है। बैंगनपल्ली और तोतापरी भी आ रहा है। बीते वर्ष गुलाबखास मार्च महीने में ही आ गया था। इस साल का लगभग एक महीने देरी से आया है। पिछले वर्ष के शुरुआत में होलसेल मार्केट में 80 से 100 रुपए प्रति किलो था लेकिन इस बार 100 से 120 रुपए किलो है। देरी से मंडी में आम के पहुंचने और कीमत ज्यादा रहने का कारण रिकॉर्डतोड़ गर्मी है।
बिहार में इस वर्ष आम कम
थोक मंडी बाजार समिति के कारोबारी राकेश कुमार बताते हैं कि इस वर्ष आम का भाव प्रति किलो 20 रुपए ज्यादा है। होलसेल में अच्छा में 120 रुपए और 150 रुपए खुदरा में बिक रहा है। बारिश नहीं हो रहा है, जिस वजह से टिकोला भी सूख कर गिर रहा है। पिछले वर्ष के अप्रैल तक 150 टन से ज्यादा आम की आमद थी, लेकिन इस बार तो तोतापरी, बैगनपल्ली और गुलाबखास की टोटल आमद रोजाना 30 टन है। उन्होंने बताया कि बिहार में भी इस वर्ष आम कम है। इस वर्ष रेट ऊंचा रहेगा।
उद्यान योजना के उप निदेशक नितेश कुमार राय ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि फलों या और चीज का पैदावार परिपक्व और विकास होना बारिश पर डिपेंड करता है। बीते वर्ष दिसंबर माह से अप्रैल तक कई बार वर्षा हुई जिस कारण पहले ही आम की फसल आ गई। आम का आकार भी बड़ा था। इस साल दिसंबर माह के बाद अधिकतर जगहों पर वर्षा हुई ही नहीं है। पारा हाई होने से नैक्रोटिक का प्रभाव है। इससे काले धब्बे आम पर पड़ जाते हैं। जमीन में नमी की मात्रा कम है। वर्षा हुई नहीं तो फल का साइज छोटा रह जाएगा। उन्होंने कहा कि 15 से 25 फीसद तक पैदावार कम हो सकती है।
नितेश कुमार राय कहते हैं कि इस वक्त किसानों को पटवन अपने आम के बगीचे का करना चाहिए। पानी बगीचे में बहा देना चाहिए ताकि जड़ें पानी में डूब जाएं। इस फल बढ़ेंगे और रसीले होंगे। आम का स्वाद भी बढ़िया होगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024