पटना में ट्रक भरकर आ रहा है आम, पिछले साल से ज्यादा है भाव, फल व्यापारी है चिंतित

दक्षिण भारत (South India) का गुलाबखास आम पेटी में आता था, लेकिन इन दिनों अब ट्रक से ही आ रहा है। बैंगनपल्ली और तोतापरी भी आ रहा है। बीते वर्ष गुलाबखास मार्च महीने में ही आ गया था। इस साल का लगभग एक महीने देरी से आया है। पिछले वर्ष के शुरुआत में होलसेल मार्केट में 80 से 100 रुपए प्रति किलो था लेकिन इस बार 100 से 120 रुपए किलो है। देरी से मंडी में आम के पहुंचने और कीमत ज्यादा रहने का कारण रिकॉर्डतोड़ गर्मी है।

Patna Mangoes Supply

बिहार में इस वर्ष आम कम 

थोक मंडी बाजार समिति के कारोबारी राकेश कुमार बताते हैं कि इस वर्ष आम का भाव प्रति किलो 20 रुपए ज्यादा है। होलसेल में अच्छा में 120 रुपए और 150 रुपए खुदरा में बिक रहा है। बारिश नहीं हो रहा है, जिस वजह से टिकोला भी सूख कर गिर रहा है। पिछले वर्ष के अप्रैल तक 150 टन से ज्यादा आम की आमद थी, लेकिन इस बार तो तोतापरी, बैगनपल्ली और गुलाबखास की टोटल आमद रोजाना 30 टन है। उन्होंने बताया कि बिहार में भी इस वर्ष आम कम है। इस वर्ष रेट ऊंचा रहेगा।

Patna Mangoes Supply

उद्यान योजना के उप निदेशक नितेश कुमार राय ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि फलों या और चीज का पैदावार परिपक्व और विकास होना बारिश पर डिपेंड करता है। बीते वर्ष दिसंबर माह से अप्रैल तक कई बार वर्षा हुई जिस कारण पहले ही आम की फसल आ गई। आम का आकार भी बड़ा था। इस साल दिसंबर माह के बाद अधिकतर जगहों पर वर्षा हुई ही नहीं है। पारा हाई होने से नैक्रोटिक का प्रभाव है। इससे काले धब्बे आम पर पड़ जाते हैं। जमीन में नमी की मात्रा कम है। वर्षा हुई नहीं तो फल का साइज छोटा रह जाएगा। उन्होंने कहा कि 15 से 25 फीसद तक पैदावार कम हो सकती है।

Patna Mangoes Supply

नितेश कुमार राय कहते हैं कि इस वक्त किसानों को पटवन अपने आम के बगीचे का करना चाहिए। पानी बगीचे में बहा देना चाहिए ताकि जड़ें पानी में डूब जाएं। इस फल बढ़ेंगे और रसीले होंगे। आम का स्वाद भी बढ़िया होगा।

Kavita Tiwari