पटना मेट्रो दे रहा है 50 हजार जीतने का मौका, बस करना होगा ये काम, 27 जुलाई तक अंतिम समय

पटना मेट्रो का लोगो तैयार करने के लिए पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने खुली प्रतियोगिता का एलान किया है। इस प्रतियोगिता मैं कोई भी व्यक्ति पटना मेट्रो रेल का लोगो बनाकर ईनाम का हकदार बन सकता है। सबसे बेहतर लोगो बनाने वाले व्यक्ति को मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने आकर्षक ईनाम देने की घोषणा की है। मेट्रो रेल कारपोरेशन ने प्रतिभागियों से अपील की है कि ऐसा लोगो बनाए जो न केवल पटना का प्रतिनिधित्व करे, बल्कि राजधानी में भविष्य के यातायात क्षेत्र में होने वाले क्रांतिकारी परिवर्तनों को भी दर्शाए। प्रतिभागी लोगो डिजाइन की प्रविष्टि JPGE या PDF फॉर्मेट में पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के ईमेल आईडी ([email protected]) पर भेज सकते है। प्रविष्टि भेजने की अंतिम तारीख 27 जुलाई है।

प्रथम पुरस्कार 50 हजार रूपये

पटना मेट्रो कॉरपोरेशन के घोषणा के मुताबिक सबसे बेहतर लोगो तैयार करने वाले को प्रथम पुरस्कार के रूप में 50 हजार रूपये दिए जाएंगे, जबकि दूसरे और तीसरे नंबर पर आने वालों को 25 हजार और 11 हजार की राशि दी जाएगी।

किसी भी आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकते है

मेट्रो कॉरपोरेशन न लोगो तैयार करने के लिए कई बातों का ख्याल रखने की बात कही है। लोगो डिजाइन सभी नागरिकों के लिए खुली है, इसमें किसी भी आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकते है। एक प्रतिभागी द्वारा एक ही प्रविष्टि स्वीकारी जाएगी, साथ ही लोगो मैं कोई भड़काऊ, आपत्तिजनक या अनुचित सामग्री नहीं होनी चाहिए। प्रतिभागी वही होगा जिसने लोगो डिजाइन किया है, साहित्यिक चोरी की प्रविष्टि रद्द कर दी जायेगी। लोगो का न्यूनतम आकर 4 इंच गुणा 4 इंच होनी चाहिए, साथ ही इमेज कम से कम 300 डीपीआई की होनी चाहिए।

Share on