Who is Maithili Thakur: मैथिली ठाकुर जिन्हें देश भर में एक लोक गायिका के तौर पर जाना जाता है, उन्हें चुनाव आयोग की ओर से सोमवार को बिहार का ‘स्टेट आइकन’ (Bihar state icon) नियुक्त किया है। इसी के साथ भारतीय शास्त्रीय एवं लोक संगीत में प्रशिक्षित मैथिली ठाकुर बिहार स्टेट आइकन के पद पर नियुक्त हो गई है। बता दें मैथिली ठाकुर को साल 2021 में बिहार के लोक संगीत में उनके योगदान के लिए संगीत नाटक एकेडमी के उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
कौन है मैथिली ठाकुर
मैथिली ठाकुर संगीत की दुनिया का एक जाना माना चेहरा है। उन्होंने अपनी अलग गायकी से इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी पहचान अपनी आवाज के दम पर खड़ी की है। 22 साल की मैथिली ठाकुर देशभर में स्टेज परफॉर्मेंस करती है। बता दे वह राइजिंग स्टार रनर-अप भी रह चुकी है। इसके साथ ही मैथिली ठाकुर कई राष्ट्रीय स्तर के सिंगिंग कंपटीशन में भी भाग ले चुकी है। याद दिला दे इंडियन आईडल जूनियर 2015 में मैथिली ठाकुर ने अपनी मधुर आवाज से लोगों को मनमोहित किया है।
संगीत से है परिवार का गहरा नाता
बिहार के मधुबनी जिले में जन्मी मैथिली ठाकुर के परिवार का संगीत से गहरा नाता है। मैथिली ठाकुर के दोनों भाई भी लोक, हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत, हारमोनियम और तबला बजाने में अपने दादा और अपने पिता की तरह ही निपुण है। उन्हें उनके दादा और पिता द्वारा ही प्रशिक्षित भी किया गया है। मैथिली ठाकुर ने मैथिली भोजपुरी और हिंदी में बिहार के पारंपरिक लोकगीत का गायन किया है।
चुनाव आयोग ने दी मैथिली ठाकुर को खास जिम्मेदारी
गौरतलब है कि चुनाव आयोग की ओर से बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजे गए पत्र में इस बात की जानकारी साझा की गई है कि लोक गायिका मैथिली ठाकुर को बिहार के स्टेट आइकन के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। बिहार के निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस मामले में कहा है कि लोक गायिका मैथिली ठाकुर चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए मतदाताओं में जागरूकता पैदा करेंगी।
मैथिली ठाकुर के पिता ने जाहिर की खुशी
बता दे लोक गायिका मैथिली ठाकुर के पिता रमेश ठाकुर का कहना है कि हम चुनाव आयोग और बिहार सरकार के आभारी हैं। साथ ही यह पहचान मैथिली ठाकुर को बिहार के लोक संगीत को महाद्वीपों में फैलाने और चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के महत्व के बारे में भी जागरूकता पैदा करने के लिए अधिक प्रोत्साहित करेगी।
View this post on Instagram
बिहार खादी-हस्तशिल्प की ब्रांड एंबेसडर बनीं मैथिली ठाकुर
इसके साथ ही बीते हफ्ते ही इस बात का भी ऐलान किया गया था कि मैथिली ठाकुर को उद्योग विभाग की ओर से बिहार के खादी, हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पादों को बढ़ावा देने के मद्देनजर इस का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था, जिसकी खुशी खुद मैथिली ठाकुर ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की थी। इस दौरान मैथिली ठाकुर ने बताया था कि यह मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है कि मुझे बिहार के उठान के लिए काम करने का मौका मिला है और मुझे खादी का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। इससे मैं काफी खुश हूं, मैं उत्पाद विभाग में पहले भी प्रचार-प्रसार करती थी और आगे भी करती रहूंगी।