मैथिली ठाकुर को बनाया गया बिहार का ‘स्टेट आइकन’, EC ने सौंपी ये खास जिम्मेदारी, जानें डिटेल

Who is Maithili Thakur: मैथिली ठाकुर जिन्हें देश भर में एक लोक गायिका के तौर पर जाना जाता है, उन्हें चुनाव आयोग की ओर से सोमवार को बिहार का ‘स्टेट आइकन’ (Bihar state icon) नियुक्त किया है। इसी के साथ भारतीय शास्त्रीय एवं लोक संगीत में प्रशिक्षित मैथिली ठाकुर बिहार स्टेट आइकन के पद पर नियुक्त हो गई है। बता दें मैथिली ठाकुर को साल 2021 में बिहार के लोक संगीत में उनके योगदान के लिए संगीत नाटक एकेडमी के उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

कौन है मैथिली ठाकुर

मैथिली ठाकुर संगीत की दुनिया का एक जाना माना चेहरा है। उन्होंने अपनी अलग गायकी से इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी पहचान अपनी आवाज के दम पर खड़ी की है। 22 साल की मैथिली ठाकुर देशभर में स्टेज परफॉर्मेंस करती है। बता दे वह राइजिंग स्टार रनर-अप भी रह चुकी है। इसके साथ ही मैथिली ठाकुर कई राष्ट्रीय स्तर के सिंगिंग कंपटीशन में भी भाग ले चुकी है। याद दिला दे इंडियन आईडल जूनियर 2015 में मैथिली ठाकुर ने अपनी मधुर आवाज से लोगों को मनमोहित किया है।

Maithili Thakur

संगीत से है परिवार का गहरा नाता

बिहार के मधुबनी जिले में जन्मी मैथिली ठाकुर के परिवार का संगीत से गहरा नाता है। मैथिली ठाकुर के दोनों भाई भी लोक, हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत, हारमोनियम और तबला बजाने में अपने दादा और अपने पिता की तरह ही निपुण है। उन्हें उनके दादा और पिता द्वारा ही प्रशिक्षित भी किया गया है। मैथिली ठाकुर ने मैथिली भोजपुरी और हिंदी में बिहार के पारंपरिक लोकगीत का गायन किया है।

Maithili Thakur

चुनाव आयोग ने दी मैथिली ठाकुर को खास जिम्मेदारी

गौरतलब है कि चुनाव आयोग की ओर से बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजे गए पत्र में इस बात की जानकारी साझा की गई है कि लोक गायिका मैथिली ठाकुर को बिहार के स्टेट आइकन के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। बिहार के निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस मामले में कहा है कि लोक गायिका मैथिली ठाकुर चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए मतदाताओं में जागरूकता पैदा करेंगी।

Maithili Thakur

मैथिली ठाकुर के पिता ने जाहिर की खुशी

बता दे लोक गायिका मैथिली ठाकुर के पिता रमेश ठाकुर का कहना है कि हम चुनाव आयोग और बिहार सरकार के आभारी हैं। साथ ही यह पहचान मैथिली ठाकुर को बिहार के लोक संगीत को महाद्वीपों में फैलाने और चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के महत्व के बारे में भी जागरूकता पैदा करने के लिए अधिक प्रोत्साहित करेगी।

बिहार खादी-हस्तशिल्प की ब्रांड एंबेसडर बनीं मैथिली ठाकुर

इसके साथ ही बीते हफ्ते ही इस बात का भी ऐलान किया गया था कि मैथिली ठाकुर को उद्योग विभाग की ओर से बिहार के खादी, हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पादों को बढ़ावा देने के मद्देनजर इस का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था, जिसकी खुशी खुद मैथिली ठाकुर ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की थी। इस दौरान मैथिली ठाकुर ने बताया था कि यह मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है कि मुझे बिहार के उठान के लिए काम करने का मौका मिला है और मुझे खादी का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। इससे मैं काफी खुश हूं, मैं उत्पाद विभाग में पहले भी प्रचार-प्रसार करती थी और आगे भी करती रहूंगी।

Kavita Tiwari