शुरु हो रही है Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग, 456KM रेंज के साथ 160KM/h की मिलेगी स्पीड, जाने कीमत

Mahindra XUV400 electric: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के बीच लोगों में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में अगर आप भी नई इलेक्ट्रिक कार के लांच होने गया इंतजार कर रहे हैं, तो बता दें कि Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग 26 जनवरी से शुरू हो रही है। इस दिन के साथ महिंद्रा कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक XUV400 की बुकिंग शुरू कर रही है। कंपनी ने इसकी बुकिंग के लिए 34 शहरों का चयन किया है। बता दे कि कंपनी इसे दो वेरिएंट EC और EL में लांच कर रही है।

Mahindra XUV400

क्या होगी Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक कार की कीमत

बात इस कार की कीमत की करें तो बता दें कि कंपनी ने इसके बेस वेरिएंट की कीमत 15.99 लाख रुपए एक्स शोरूम निर्धारित की है, जबकि इसका टॉप वैरियंट 18.99 लाख रुपए में मार्केट में उपलब्ध होगा। हालांकि यह बता दें कि यह इसकी इंट्रोडक्टरी कीमत है। इसका फायदा पहले 5000 ग्राहकों को ही मिलेगा। ऐसे में अगर आप महिंद्रा की यह एसयूवी इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द बुकिंग करें।

whatsapp channel

google news

 

8.3 सेकंड में 100km/h की पकड़ सकती है स्पीड

इस इलेक्ट्रिक कार को लेकर कंपनी का दावा है कि यह कार सिंगल चार्ज में 456 किलोमीटर तक दौड़ने की क्षमता रखती है। इसकी टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी। कंपनी के मुताबिक नॉन लग्जरी सेगमेंट की कार महिंद्रा के फास्टेस्ट एक्सीलरेशन का दावा भी करती है। कंपनी का कहना है कि यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड 8.3 सेकंड में ही पकड़ सकती है। कंपनी इस एसयूवी में बैटरी पैक और मोटर की 8 साल या 1,60,000 किलोमीटर की वारंटी भी आपको दे रही है।

जानकारी के मुताबिक महिन्द्रा कंपनी 26 जनवरी से इसकी बुकिंग शुरू कर रही है। लॉन्च के बाद कंपनी एक साल के अंदर इलेक्ट्रिक कार की 20 हजार यूनिट अपने कस्टमर तक उपलब्ध कराएगी।

Mahindra XUV400

Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स

बात Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स की करें, तो बता दें कि इसमें 60 से ज्यादा क्लास लीडिंग कनेक्टिविटी फीचर्स आपको मिल रहे हैं। साथ ही स्मार्ट वॉच कनेक्टेड फीचर भी इसमें उपलब्ध है। 26mm व्हीलबेस, 378 लीटर का बूट स्पेस और साथ में थ्रोटल रीजेनरेशन रिस्पांस सिस्टम इलेक्ट्रिक स्टेरिंग भी आपको इस कार में मिल रहा है। साथ ही नए एलइडी टैल लैंप में कॉपर भी इंसर्ट किया गया है। वाइडएस्ट सी-सेगमेंट व्हीलबेस में स्पोर्टी मोड समेत तीन इंटेलिजेंट ड्राइविंग मोड इस कार में आपको दिए गए हैं। बता दे यह कार 1821mm विथ के साथ 42 ओवरऑल लेंथ वाली ये कार डस्ट और वाटरप्रूफ भी है। ऐसे में यह महिंद्रा कंपनी की सबसे एडवांस कारों में से एक है।

कैसा है Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक कार का इंजन

इसके साथ ही बात इस कार के इंजन की करें, तो बता दे कि महिंद्रा XUV400 EC लोवर वैरिएंट में 34.5 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक पावर आपकों मिलेगा, जो 150PS की पावर और 310 Nm का टॉर्क जेनरेट करने की सक्षमता रखता है। रेंज की बात करें तो यह कार एक बार चार्ज होने पर 375km की रेंज दे सकती है।

वहीं इसके दूसरे हायर वैरिएंट XUV400 EL की बात करें, तो बता दे कि इसमें आपकों 39.4 kWh लिथियम-आयन बैटरी मिल रही है, जो 150 PS की पावर और 310 Nm टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखती है। बात इसकी रेंज की करें तो बता दे कि ये सिंगल चार्ज करने पर के बात 456km की रेंज देती है।

Share on