Mahindra Thar 4×4 Model: सबसे सस्ता 4×4 मॉडल जल्द होगा लॉन्च, जाने कीमत से लेकर फीचर तक सबकुछ

Mahindra Thar 4×4 price: महिंद्रा कंपनी ने अपने फ्लैगशिप एसयूवी थार के सबसे सस्ते मॉडल को 9.9 लाख रुपए में लॉन्च करने के बाद अब जल्द ही इसका 4×4 वैरीअंट का एंट्री लेवल लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। हाल ही में इसके एंट्री लेवल वैरीअंट को कंपनी ने रियल व्हील ड्राइव के साथ लॉन्च करने का ऐलान किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी इस एंट्री लेवल वैरीअंट को जल्द लॉन्च कर सकती है।

Mahindra Thar 4x4

जल्द आयेगा थार का 4×4 वैरीअंट

ऑटो इंडस्ट्री के जानकारों के मुताबिक थार एएक्स एसी 4×4 ट्रिम 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ ऑटो इंडस्ट्री में लॉन्च की जाएगी। हालांकि इसके दोनों मॉडल के मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ ही आएंगे।

Mahindra Thar 4x4

कितनी होगी थार के इस नए वेरिएंट की कीमत

बात इसकी कीमत की करें तो बता दे कि थार के इस नए 4×4 वेरिएंट की कीमत को लेकर अब तक कंपनी की ओर से कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन जानकारों के मुताबिक इसके पहले वाले वेरियंट की कीमत 13.50 लाख रुपए से शुरू होती है। वही कंपनी नए मॉडल को 11 लाख रुपए के आसपास लॉन्च कर सकती है। हालांकि इस दौरान कंपनी ने इसमें से कुछ फीचर्स को कम कर दिया है। साथ ही कुछ एक्सेसरीज के साथ भी कॉस्ट कटिंग की है, जिससे इसकी कीमत में कटौती हुई है।

Mahindra Thar 4x4

5 डोर वर्जन भी जल्द होगा लांच

महिंद्रा कंपनी अपनी थार के अलावा अपनी एसयूवी का 5 डोर वर्जन भी जल्द लांच करेगी। कंपनी इसके लांच की तैयारी कर रही है। इसको कई बार टेस्टिंग के दौरान भी सपोर्ट किया गया है। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी लॉन्च को लेकर कोई अधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस साल के अंत से पहले इसे लॉन्च कर सकती है और इसके लॉन्च के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू हो जाएगी।

Kavita Tiwari