Mahindra Thar की माइलेज ने किया इतना परेशान कि खुद लगा डाली CNG किट, अब ₹5 में 1KM चलती है कार

Mahindra Thar cng kit : भारत के हर हिस्से में महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी की Mahindra Thar SUV कार की डिमांड काफी ज्यादा है। लॉन्चिंग के 2 साल बाद भी इस गाड़ी पर लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है। भारी तादाद में लोग इस कार की बुकिंग आज भी करा रहे हैं। यह गाड़ी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ मार्केट में उपलब्ध है। Mahindra Thar के मॉडिफिकेशन और इसके ऑफ रोडिंग से जुड़े कई वीडियो पहले भी सामने आ चुके हैं। हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिससे सभी को चौंका दिया है। इस वीडियो में एक शख्स ने अपनी महिंद्रा थार पेट्रोल की माइलेज (Mahindra Thar SUV Mileage) से परेशान होकर उसे सीएनजी किट में बदल दिया है।

Mahindra Thar SUV की माइलेज ने किया परेशान

दरअसल थार कार के इस मालिक ने अपना एक्सपीरियंस एक यूट्यूब चैनल Harshit Noida Se के साथ शेयर किया है। इस चैनल ने वीडियो में दिखाया है कि किस तरह एक शख्स ने एक साल पहले Mahindra Thar SUV कार खरीदी थी। उन्होंने डीजल की जगह इसमें पेट्रोल का ऑप्शन चुना था, क्योंकि दिल्ली एनसीआर में पेट्रोल गाड़ी 15 साल तक चल सकती है। शख्स के मुताबिक वह अपनी थार को कई रोड पर ले गया है, लेकिन इसका माइलेज हमेशा उनके बजट को बिगाड़ देता है। वीडियो में यह दावा किया गया है कि महिंद्रा थार पेट्रोल सिर्फ 10 से 11 किलोमीटर तक का माइलेज देती है।

Mahindra Thar SUV काम में खुद लगाई सीएमजी किट

अपनी Mahindra Thar कार के माइलेज से परेशान होकर युवक ने इसमें सीएनजी किट लगाने का फैसला किया। सीएनजी किट लगाने के लिए उन्होंने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और वर्कशॉप पर बात भी की। हालांकि उनके हाथ निराशा ही लगी। ऐसे में उन्होंने एक पुरानी सीएनजी किट को खुद ही अपनी गाड़ी में इंस्टॉल करने का ना सिर्फ फैसला किया, बल्कि खुद ही लगा भी दिया।

whatsapp channel

google news

 

हाल ही में उन्होंने अपनी थार में सीएनजी किट का ट्रायल किया है। उनका कहना है कि अभी तक उन्हें कोई बड़ी समस्या नहीं आई है ।साथ ही उनका ये भी कहना है कि वह पिछले 1 महीने से इस किट का इस्तेमाल कर रहे हैं और उनका रनिंग कॉस्ट ₹10 से घटकर ₹5 किलो मीटर पर पहुंच गया है। टेस्टिंग पूरी हो जाने के बाद वह इस गाड़ी में सीएनजी किट को प्रॉपर तरीके से फिट करवा लेंगे।

Share on