चुपके से Mahindra कंपनी ने लॉन्च की अपनी नई Scorpio Classic! देखते-ही देखते घटने लगीं सबकी सेल!

Mahindra Scorpio Classic S5 Car Price And Mileage: महिंद्रा एंड महिन्द्रा कंपनी की नई स्कॉर्पियो मार्केट में धमाल मचाने आ चुकी है। मालूम हो कि पिछले साल जब महिंद्रा ने नई स्कॉर्पियो-N को लॉन्च किया थ। इस दौरान कंपनी में अपनी पुरानी स्कॉर्पियो को बंद नहीं किया था। वहीं अब कंपनी ने इस कार को अपडेट वर्जन के साथ लॉन्च कर दिया है। बता दे कंपनी ने इसे स्कॉर्पियो क्लासिक का नाम दिया है।

मालूम हो कि कंपनी ने स्कॉर्पियो क्लासिक को दो वेरिएंट- एस और एस11 के वेरियंट में मार्केट में उतारा है।बता दे इसके बेस वेरिएंट का नाम एस है, जबकि एस11 इसका टॉप वेरिएंट है। वहीं कंपनी की दूसरी कार महिंद्रा एस5 में कंपनी आपकों कई वेरिएंट दे रही है, जो इन दोनों (एस और एस11) के बीच का वेरिएंट है। महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक एस5 वेरिएंट डीलरशिप पर पहुंचना भी शुरू हो गया है।

क्या है नई Scorpio Classic की कीमत

बात इनकी कीमतों की करें तो बता दे कि महिंद्रा ने अब तक अपने S5 वेरिएंट की कीमतों का ऐलान नहीं किया है। हालांकि ये माना जा रहा है कि इसकी कीमत बेस वेरिएंट S (12.99 लाख रुपये, एक्स-शोरूम) और टॉप-स्पेक वेरिएंट S11 (16.81 लाख रुपये, एक्स-शोरूम) के बीच बताई जा रही है। वहीं कार एक्सपर्टस की माने तो इस कार का नया S5 वेरिएंट इसके बेस S वेरिएंट के ज्यादा करीब लगती है, क्योंकि कंपनी ने इसके फीचर में ज्यादा बदलाव नहीं किये हैं।

वहीं दूसरी ओर कंपनी ने इसके बेस एस वेरिएंट के मुकाबले इसमें कई बदलाव किये है। बता दे एस ट्रिम में मिलने वाले फीचर्स से अलग इसमें सिर्फ 17 इंच के अलॉय व्हील्स, बॉडी कलर्ड प्लास्टिक बॉडी क्लैडिंग, रूफ रेल्स, बॉडी कलर्ड बंपर, स्कॉर्पियो ब्रांडिंग, क्लैडिंग और साइड स्टेप जैसे कुछ बदलाव किये गए हैं। दूसरी ओर इसके बेस वेरिएंट (एस) में भी कई अपडेट फीचर्स हैं, जिनमें मैनुअल एसी, रियर एसी वेंट्स, तीसरी रो में साइड फेसिंग बेंच सीटें, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एमआईडी और एलईडी टेल लाइट्स के साथ इसका लुक भी कुछ हद तक बदल गया है।

Kavita Tiwari