मार्केट में लॉन्च हुआ महिंद्रा का धांसू Mahindra Scorpio-N, जानें इसके दमदार फीचर्स और कीमत के बारे में

भारत में महिंद्रा (Mahindra Company) ने अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी स्कॉर्पियो एन (Mahindra Scorpio-N) मार्केट में लॉन्च कर दिया है। महिंद्रा के स्कॉर्पियो एन की कीमत तकरीबन 13 लाख (Mahindra Scorpio-N Price) है। कंपनी से इस एसयूवी को पांच वेरिएंट Z2, 24, Z6, Z8 और Z8L में पेश किया है, इसे छह और सात सीटर में लांच (Mahindra Scorpio-N Launch) किया गया है। कंपनी का कहना है कि इस एसयूवी की बुकिंग (Mahindra Scorpio-N Booking Start) ‘पहले आओ पहले पाओ’ के तहत होगी। डिलीवरी की तारीख अलग-अलग वैरिएंट के मुताबिक होगी। कंपनी स्कॉर्पियो की वर्तमान मॉडल्स की बिक्री आगे करती रहेगी।

Mahindra Scorpio-N

Mahindra Scorpio-N हुई लॉन्च

कंपनी ने स्कॉर्पियो एन में सेमी-डिजिटल उपकरणों का एक सेट दिया है, एक सोनी साउंड और एक 8 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल सिस्टम होगा जो नए कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। कई एयरबैग, एबीएस और ईबीडी यात्री सुरक्षा को सुनिश्चित करते हैं। इस एसयूवी का का ग्राउंड क्लियरेंस काफी दमदार है। इस एसयूवी की लंबाई 4,662 एमएम, चौड़ाई 1,917mm और ऊंचाई 1,849 mm है। इसका व्हीलबेस 2,750 एमएम है। इससे एसयूवी ऑन रोड व ऑफ रोड दोनों में शानदार परफॉर्मेंस करेगी। इसमें मस्कुलर बोनट के साथ एलईडी, सी-शेप्ड डीआरएल, प्रोजेक्टर लाइट और बड़ा सा क्रोम ग्रिल दिया गया है, जो एसयूवी के लुक को दमदार बनाया है।

Mahindra Scorpio-N

Mahindra Scorpio-N के फीचर और खासियत

बता दें कि कंपनी ने 2 लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है, जो 168HP की पावर जनरेट करेगा। इसमें 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन 158hp और 128hp दिया जाएगा। इसके गियरबॉक्स को ऑटो और मैनुअल दोनों मोड में कंट्रोल कर सकते हैं। यह एसयूवी सनरूफ औश्र सोनी साउंड सिस्टम से लैस होगी।

Mahindra Scorpio-N

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन (Mahindra Scorpio-N) में डुअल कलर डैशबोर्ड, प्रीमियम लेदर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, और मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंटीरियर लुक और सनरूफ जैसे बेहतरीन फीचर्स (Mahindra Scorpio-N Feature) होगी। मार्केट में महिंद्रा की स्कार्पियो एन की प्रतिस्पर्धा किसी से नहीं है। लेकिन टाटा की सफारी और एमजी हेक्टेयर प्लस लेने वाले ग्राहक इसे अपने लिस्ट में रखेंगे।