नई इलेक्ट्रि्क कार 15 अगस्त को होगी लॉन्च, जाने मल्टी सेंसर एक्सपीरियंस के साथ क्या कुछ है इसमें खास

घरेलू ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) कंपनी 15 अगस्त को भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार से पर्दा (Mahindra Electric Car Launch) उठाने वाली है। जानकारी के मुताबिक उस दिन इस इलेक्ट्रिक कार का वर्ल्ड (Mahindra Electric Car World Premiere) प्रीमियर होगा। महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी की ये इलेक्ट्रिक कार बेहद शानदार डिजाइन और फीचर के साथ मार्केट में लॉन्च हो रही है। इस कार को लेकर कार प्रेमियों के बीच काफी एक्साइटमेंट बनी हुई है। कंपनी ने हाल ही में इस कार की अनविलिंग को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक टीजर (Mahindra Electric Car Teaser) जारी किया था। ऐसे में माना जा रहा है कि महिंद्रा की इस कार का मुकाबला टाटा मोटर्स की अविन्या और कर्व से हो सकता है।

महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार मचायेगी धमाल

बीते कुछ दिनों से महिंद्रा कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को दुनिया के सामने लाने से पहले इसका जोरदार प्रमोशन कर रही है। कंपनी की ओर से जारी टीजर से साफ पता चलता है कि कार में एडजस्टिंग सीट, एडजस्टिंग क्लाइमेट, सेटिंग, म्यूजिक, एडजस्टिंग एमबी एंड कलर और दूसरे कई यूनिक फीचर दिए गए हैं। इस कार में आपको मल्टी सेंसर एक्सपीरियंस भी मिलने वाला है। इससे यह भी संकेत मिल रहे हैं कि कार के फ्रंट और बैक में काफी स्टाइलिश हेडलैंप और लाइट्स लगे होंगे। कार का डैशबोर्ड और इंटीरियर बेहद आकर्षक लग रहा है। इसके अलावा कार के पिछले हिस्से को बेहद यूनिक अंदाज में डिजाइन किया गया है।

आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर किया स्वागत

महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने इस इलेक्ट्रिक कार की अनविल करने को लेकर सोशल मीडिया पर एक बयान दिया। उन्होंने कहा- आजादी, पुराने रास्तो से आजादी. 15 अगस्त को आइए महिंद्रा बोर्न इलेक्ट्रिक की नई दुनिया का स्वागत करें। बता दें अपने इस पोस्ट के साथ उन्होंने ट्विटर पोस्ट में Mahindra electric car का टीजर भी पोस्ट किया है।

ब्रिटेन में डिजाइन हुई है भारत की नई इलेक्ट्रिक कार

महिंद्रा कंपनी की ओर से साझा जानकारी के मुताबिक इस कार का डिजाइन भारत में नहीं बल्कि ब्रिटेन में महिंद्रा एडवांस डिजाइन यूरोप में तैयार किया गया है। कार को ग्लोबल डिज़ाइनर और एक्सपोर्ट की टीम ने बनाया है। महिंद्रा अपने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कारोबार को लेकर पूरी तरह से फोकस्ड नजर आ रही है। यही वजह है कि आने वाली कार को लेकर महिंद्रा ने पहले से ही न सिर्फ जमकर तैयारियां की, बल्कि साथ ही जमकर प्रमोशन भी किया है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।