क्या हिंदी से नफरत करते हैं महेश बाबू? कहा- ‘जिसको हिंदी में देखना हो डब करके देख ले, मैं सिर्फ तेलुगू में फिल्में बनाऊंगा’

महेश बाबू (Mahesh Babu) तमिल फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा है। बतौर एक्टर, निर्देशक, प्रोड्यूसर उन्होंने अब तक साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) में लंबी जर्नी तय की है। वही हाल ही में महेश आदित्य शेष की फिल्म मेजर (Major) के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अपने बॉलीवुड डेब्यू (Mahesh Babu Bollywood Debut) के सवाल पर बड़ा तीखा जवाब दे गए, जिसकी चर्चा इस समय हर जगह हो रही है। ट्रेलर लॉन्च के दौरान जब महेश बाबू से उनके बॉलीवुड डेब्यु (Mahesh Babu On Hindi Film Industry) को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि- हिंदी फिल्म इंडस्ट्री उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकती, इसलिए वह हिंदी फिल्मों में काम करके अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहते।

Mahesh Babu

हिन्दी सिनेमा जगत को लेकर महेश बाबू के बिगड़े बोल

इतना ही नहीं हिंदी फिल्मों में काम करने को लेकर महेश बाबू ने यह भी कहा कि मुझे हिंदी फिल्मों से कई ऑफर्स मिलते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह लोग मुझे अफोर्ड कर सकते हैं। मैं ऐसी इंडस्ट्री में काम नहीं करना चाहता, जो मुझे अफोर्ड नहीं कर सकते… मुझे जो स्टारडम और इज्जत साउथ इंडस्ट्री से मिली है, वह बहुत बड़ी है। इसलिए मैं अपनी इंडस्ट्री छोड़कर किसी दूसरी इंडस्ट्री का हिस्सा बनने के बारे में नहीं सोचता हूं।

Mahesh Babu

whatsapp channel

google news

 

महेश बाबू ने आगे कहा- मैं हमेशा फिल्मे करने और बड़ा बनने के बारे में सोचता हूं, मेरा सपना अब सच हो रहा है और मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता हूं। इस दौरान मीडिया के साथ बातचीत में महेश बाबू ने पूरी बात या तो इंग्लिश में बोली या फिर तमिल में… उन्होंने हिंदी का एक भी शब्द यूज नहीं किया। इस दौरान उनका यह अंदाज देख जब उनसे पूछा गया कि हिंदी भाषी दर्शकों के लिए बतौर निर्माता उन्होंने फिल्म तो बना ली पर अब बतौर अभिनेता वह पहली फिल्म में कब नजर आएंगे?

Mahesh Babu

इसके जवाब में महेश बाबू ने कहा कि- फिल्म तो मैं तेलुगु में ही करुंगा। हिंदी वाले चाहे तो उसे डब करके देख ले। हिंदी सिनेमा बनाने वालों के भीतर उनसे काम करवा पाने की कवूत नहीं है। इस दौरान महेश बाबू के तेवर कुछ ऐसे थे कि उन्होंने इस बात का जवाब भी तेलुगु में दिया। अपने पूरे मीडिया कांफ्रेंस के दौरान वह एक भी शब्द हिंदी में नहीं बोलें।

Share on