Bihar: मधुबनी में खड़ी ट्रेन में लगी आग, धू-धू कर जले डिब्बे, देखें VIDEO

बिहार (Bihar) के मधुबनी में भीषण हादसा (Madhubani Train Fire) सामने आया, जहां मधुबनी रेलवे स्टेशन पर खाली ट्रेन में भयंकर आग लग गई। आग लगने से स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल बन गया। इस दौरान ये आग की लपेट इतनी तेज थी कि बुझाने की लाख कोशिश के बावजूद भी इस पर काबू पाने में लंबा समय लगा।

Madhubani Train Fire

मधुबनी में ट्रेन में लगी भीषण आग

बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में आग लगने का यह हादसा बेहद भयावह है। अच्छी बात यह रही कि जिस दौरान यह हादसा हुआ, यह ट्रेन पूरी तरह से खाली थी। वही ट्रेन की आगजनी का वीडियो भी अब सामने आ गया है। इस दौरान वहां मौजूद लोग इस भीषण आग पर पानी डालकर उसे काबू पाने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

मधुबनी रेलवे स्टेशन पर हुई इस भयंकर आगजनी के मामले पर मध्य रेलवे के सीआरपीओ ने बताया कि- मधुबनी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन स्वतंत्र सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के खाली डिब्बों में आज सुबह 9:50 पर आग लग गई, हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।

Madhubani Train Fire

फिलहाल वहां मौजूद लोग और फायर ब्रिगेड की टीम इस आग को बुझाने की कोशिश कर रही है। इस दौरान इस भीषण आग में ट्रेन के 5 डब्बे पूरी तरह जल गए है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।