कुछ महीनो पहले ही बेंगलुरू के एक स्टार्टअप कम्पनी द्वारा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्षेत्र में शुरुआत करने की घोषणा की गई थी। अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर का भी टीजर भी कम्पनी द्वारा जारी की गई थी, उस वक्त इस स्कूटर को मार्क II कोडनेम का नाम दिया गया था लेकिन अब यह अपने नए नाम के साथ मार्केट में आएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कम्पनी सिंपल एनर्जी ने अपने इलेक्ट्रिक का नाम भी कम्पनी के नाम से मिलता- जुलता रखने का निर्णय लिया है। अब इसका नाम Simple One रखा जाएगा, इसके लिए ट्रेडमार्क भी दाखिल कर दिया गया है। यह नाम भारत में इस स्टार्टअप कंपनी द्वारा ट्रेडमार्क किया गया प्रथम नाम है, कम्पनी अपना पहला ई-स्कूटर भारत के स्वतन्त्रता दिवस यानी कि 15 अगस्त के दिन लॉन्च करेगी। आरम्भ मे इसे हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु सेल के लिए भेजा जाएगा , उसके बाद इसे भारत के अन्य राज्यों मे भी लॉन्च कराने की योजना है।
इस ब्रांड से होगी प्रतिस्पर्धा
एथर 450X से इस स्कूटर को भारत मे प्रतिस्पर्धा मिलेगी। इस स्कूटर मे 4.8 kWh लिथियम-आयन बैटरी लगाए गए है, कम्पनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज किए जाने के बाद 240km की राइडिंग रेंज प्रदान करेगी तो वहीं 3.6 सेकंड में शून्य से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ेगी। इसकी सबसे अधिक स्पीड 100 किमी/घंटा होगी।
ये सारी फिचर से है लैस
अगर फीचर की बात की जाए तो 7-इंच का टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन, बिल्ट-इन ई-सिम जैसे फीचर्स शामिल किये गए हैं। यह युवाओं के लिए खास तौर से तैयार किया गया है। इस मौके पर सिंपल एनर्जी के फाउंडर और सीईओ सुहास राजकुमार ने कहा कि सिंपल एनर्जी के प्रथम इलेक्ट्रिक वाहन के नाम की घोषणा करते हुए उन्हें काफी खुशी हो रही है। हालांकि पहले इसका नाम मार्क-।। था लेकिन नया नाम ब्रांड और उत्पादके दृष्टिकोण से अधिक सही है और फिलहाल वे इसे लॉन्च करने को लेकर काफी उत्साहित हैं।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024