LPG Subsidy Update: रसोई गैस सब्सिडी को लेकर सरकार बना रही है धांसू प्लान! जानिए अब किसे मिलेंगे पैसे

सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है। इसके साथ ही सब्सिडी को लेकर सरकार कंज्यूमर्स को शुभ समाचार दे सकती है। इस समय घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1100 रूपए है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में हो रही महंगाई को लेकर सरकार ने अपना रवैया साफ नहीं किया है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि सरकार इस पर कोई धांसू योजना बना सकती है।

सूत्रों के हवाले से खबर है कि सरकार एक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1000 रुपए कर सकती है। सूत्रों की मानें तो सरकार एलपीजी सिलेंडर को लेकर दो रवैया अपना सकती है। पहला यह की सरकार बिना अनुदान के सिलेंडर बेचें या कुछ चुनिंदा कंज्यूमर्स को ही सब्सिडी का लाभ दें। हालांकि अभी निर्धारित नियम के तहत एलपीजी सिलेंडर पर लोगों के बैंक अकाउंट में सब्सिडी के रूप में 200 रुपए मिलती है। अनुदान के संदर्भ में सरकार के द्वारा कोई भी स्थिति स्पष्ट नहीं किया गया है। लेकिन प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक 10 लाख रुपए आमदनी के नियम को बरकरार रखेगा और उज्वला योजना के लाभुकों को अनुदान का लाभ मिलेगा। बता दें कि भविष्य में बाकी लोगों को अनुदान का लाभ नहीं मिल सकता है।

इस वजह से गैस के दाम बढ़ रहे 

बता दें कि 2020 के मई महीने से कई जगहों पर अनुदान बंद थी। हुआ यूं कि विश्व के बाजारों में कोविड के दौरान से ही कच्चे तेल और गैस की कीमतें में लगातार इजाफा हो रही है इसके बाद यह फैसला सरकार ने लिया। लेकिन पिछले साल के आखिर तक सरकार ने फिर फैसला लिया कि उपभोक्ताओं को अनुदान मिलेगा। फिलहाल देश के सभी पत्रों को अनुदान मिल रही है। मालूम हो कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले साल से ही गैस सिलेंडर की कीमत में दिन-प्रतिदिन वृद्धि हो रही है। रूस और यूक्रेन में हुए जंग के बाद वैश्विक अव्यवस्था के वजह से गैस की कीमत में वृद्धि होने की उम्मीद और भी बढ़ गई है।

Share on