LPG Price Today: 100 रुपये सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर, जाने बिहार के शहरों मे गैस का रेट

LPG Price Today : आज सितंबर माह की 1 तारीख है और पहली ही तारीख को कमर्शियल गैस (Commercial LPG Gas) उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर सामने आई है, जिसके मुताबिक पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल गैस की कीमत में ₹100 की कटौती की है। पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा दी गई इस राहत से ढाबे, होटल और रेस्टोरेंट के मालिकों को राहत मिलेगी। बता दे यह कटौती 19 किलोग्राम सिलेंडर वाले उपभोक्ताओं के लिए है। हालांकि रसोई गैस की कीमतों (LPG Gas Rate Today) में पेट्रोलियम कंपनी की ओर से कोई बदलाव नहीं किया गया है या अपने पुराने रेट पर ही मिलेंगे।

सस्ते हुए कमर्शियल LPG सिलेंडर

गौरतलब है कि पेट्रोलियम कंपनी की ओर से 1 सितंबर से गैस के दामों में बड़ा बदलाव किया गया है, जिसके मद्देनजर कमर्शियल गैस उपभोक्ताओं को अब कम दामों पर यह एलपीजी गैस सिलेंडर (Commercial LPG Gas Price Today) मिलेंगे। वही बात बिहार के जिलों में एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों की करें तो बता दें कि मुजफ्फरपुर में कमर्शियल गैस की कीमत 2050.50 रुपये से घटकर 2151.00 रुपये हो गई है, लेकिन यहां भी रसोई गैस सिलेंडरों की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

LPG Price Today

नहीं सस्ती हुई है आपकी रसोई गैस

बिहार के तमाम जिलों में एलपीजी गैस सिलेंडर से ज्यादा रसोई गैस सिलेंडर के उपभोक्ता है। सरकार की ओर से रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वही कमर्शियल गैस की कीमतों में बदलाव का फायदा ढाबे, होटल और रेस्टोरेंट के मालिकों को मिलेगा। बात रसोई गैस सिलेंडर की करे तो बता दे मुजफ्फरपुर में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1150 रुपये है। वही 5 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत ₹423 है।

whatsapp channel

google news

 

मंहगाई की मार ने बिगाड़ा रसोई का बजट

इसके अलावा राजधानी दिल्ली समेत देख के तमाम दूसरे राज्यों में भी रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मालूम हो कि बीत कुछ महीनों में गैस सिलेंडर के दामों में हर महीने 50 रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। ऐसे में बढ़ती मंहगाई की मार ने सबसे ज्यादा रसोई गैस के बजट को ही बिगाड़ रखा है।

Share on