दिवाली से पहले आ रही है ये 5 नई SUV कार, जाने लॉन्च की तारीख से कीमत तक सब कुछ

new suv car launch in india 2022: त्योहारों का सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है, ऐसे में त्योहारी सीजन में अक्सर लोग कार खरीदने की प्लानिंग करते हैं। अगर आप भी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और नई कार अपने घर लाना चाहते हैं, तो आइए आज हम आपको दिवाली से पहले लांच (New Car Launch In India) होने वाली 5 नई SUV कारों (5 New SUV Car Launch In India) के बारे में बताते हैं। साथ ही यह भी बताते हैं कि आप इन कारों को मार्केट में कितनी कीमत पर खरीद सकते हैं और इन एसयूवी कारों की फीचर माइलेज (SUV Car Feature And Mileage) कितनी है।

Maruti Suzuki Grand Vitara

Maruti Suzuki Grand Vitara

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) दिवाली से कुछ समय पहले ही लॉन्च होगी। बात इस कीमत की करे तो बता ये मारुती के ये नई एसयूवी कार 9.50 लाख रुपये से 18 लाख रुपये, एक्स-शोरूम के बीच लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है। मालूम हो कि यह 27.97 kmpl तक का माइलेज दे सकती है। इसके साथ ही इसे दो इंजन विकल्पों के साथ मार्केट में लाया जा रहा है, जिसमें पहला स्ट्रॉन्ग मजबूत हाइब्रिड तकनीक वाला होगा और दूसरा 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल यूनिट वाला होगा।

Mahindra XUV300 Facelift

whatsapp channel

google news

 

Mahindra XUV300 Facelift

महिन्द्रा एक्सयूवी (Mahindra XUV300) फेसलिफ्ट का कुछ दिनों पहले ही आधिकारिक तौर पर टीजर जारी किया गया था। वहीं इसकी टेस्टिंग के दौरान की भी कुछ तस्वीरें सामने आई है। बता दे महिन्द्रा की ये नई एसयूवी त्यौहारी सीजन से ठीक पहले लॉन्च की जायेगी।

Hyundai Venue N-Line

Hyundai Venue N-Line

हुंडई कंपनी की i20 एन-लाइन के बाद भारत में इसका दूसरा एन-लाइन उत्पाद वेन्यू एन-लाइन होगा, जिसे 6 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस नई वेन्यू एन-लाइन कार में आपको 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो सिर्फ 7-स्पीड डीसीटी यूनिट के साथ जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही आपकों इस कार में हैंडलिंग के लिए स्टीयरिंग के साथ-साथ बेस्ट सस्पेंशन भी मिलता है।

Toyota Urban Cruiser Hyryder

Toyota Urban Cruiser Hyryder

इसके साथ ही टोयोटा की नई कार टोयटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder) कार भी दिवाली से पहले ही लॉन्च होगी। बात इसकी कीमतों की करे तो बता दे अब तक इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। वहीं माना जा रही है कििि इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये हो सकती है। इस कार के लॉन्च से पहले ही ये माना जा रहा है मार्केट में आने के बाद ये एसयूवी किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, फॉक्सवैगन ताइगुन और स्कोडा कुशाक को जबरदस्त टक्कर देगी। बता दे ये कार दो इंजन ऑप्शन Hyryder में 1.5-लीटर (पेट्रोल) माइल्ड हाइब्रिड और 1.5-लीटर (पेट्रोल) स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन के विकल्प के साथ लॉन्च होगी।

Kia Sonet X-Line

Kia Sonet X-Line

किआ सॉनेट एक्स-लाइन (Kia Sonet X-Line) का हाल ही में टीजर लॉन्च किया गया था। इस दौरान Sonet X-Line की ओर से गुरुवार को लॉन्च इसे किया जा सकता है। इस कार के फीचर के साथ-साथ इसमें कई और बदलाव देखने को मिलेंगे। केबिन में लेदर सीट के साथ ही इसके बाकी फीचर लिस्ट स्टैंडर्ड मॉडल के समान ही बताये जा रहे हैं। कार लवर के बीच में इस कार के लॉन्च से पहले ही एक्साइटमेंट काफी बढ़ी हुई है।

Share on