LPG का झंझट खत्म! 1600 रुपए में आज ही ऑर्डर करें ये Gas Stove, बिना सिलेंडर बनेगा खाना

Induction Gas Stove: एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत (LPG Cylinder Rate Today) में हर महीने इजाफा हो रहा है। ऐसे में लोगों के किचन का बजट हर महीने बिगड़ रहा है। अगर आप भी अपने किचन बजट के बिगड़ने से परेशान हैं, तो आइए हम आपको एक ऐसे गैस स्टोव के बारे में बताते हैं जिसके इस्तेमाल के लिए आपको गैस सिलेंडर की जरूरत ही नहीं है। इतना ही नहीं इसकी कीमत भी आपके एक महीने के गैस सिलेंडर के बराबर है। आप चाहे तो गैस स्टोर (Gas Stove) में कुछ ऑप्शन भी देख सकते हैं जो मार्केट में उपलब्ध है। इसके अलावा चाहे तो इस ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं।

BAJAJ VACCO 1000-watts Manual Induction Cooktop

बजाज कंपनी के इस गैस स्टोव (BAJAJ VACCO 1000-watts Manual Induction Cooktop) को आप आसानी से Amazon से खरीद सकते हैं। बता दे इसकी कीमत सिर्फ 1500 रुपए है। इतना ही नहीं मौजूदा समय में इस पर 15% डिस्काउंट ऑफर भी मिल रहा है, जिसके चलते इसकी कीमत 1,270 रुपए हो गई है। आप इसे आज ही ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। खास बता ये हैं कि इस इलेक्ट्रिक स्टोव को बिना सिलेंडर के खाना पकाने के लिए बेस्ट ऑप्शन माना जा रहा है।

Prestige Induction Cooktop Pic 6.1 V3 2200 Watts

गैस स्टोव में बेस्ट कंपनी मानी जाने वाली प्रेस्टीज कंपनी भी इसमें आपकों एक बेहतर ऑप्शन गैस स्टोव (Prestige Induction Cooktop Pic 6.1 V3 2200 Watts) दे रही हैं। हालांकि दूसरी कंपनियों के मुकाबले इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है, लोकिन फिर भी यह आपके दो महीने के सिलेंडर खर्च के बराबरा है। बता दे इसे खरीदने के लिए आपको 3,802 रुपए खर्च करने होंगे। इसे भी आप ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। प्रेस्टीज का ये गैस स्टोप खाना पकाने के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। प्रेस्टीज कंपनी के दूसरे प्रोडक्ट की तरह ही ये भी थोड़ा मंहगा है, लेकिन बेस्ट है।

Also Read:  170 किलोमीटर की रेंज के साथ लांच हुआ शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत एक्टिवा से कम !

Croma Ceramic Glass 1200 Watts Induction Cooktop

इसके साथ ही बेहतर गैस स्टोव की लिस्ट में Croma Ceramic Glass 1200 Watts Induction Cooktop का नाम भी शामिल है, जिसे आप Croma से ऑर्डर कर सकते हैं। बता दे इसकी कीमत 1,690 रुपए है। दूसरे गैस स्टोव के फीचर के साथ-साथ इसमें Over Heat Protection भी दी गई है, जिसका काम ये है कि लिमिच से ज्यादा गर्म होने की स्थिति में ये खुद ही कट मार जाता है। इसके अलावा कंपनी आपकों इस पर 2 साल की वारंटी भी दे रही है। गौरतलब है कि बिना सिलेंडर इन सभी Electricity Heat Source के Gas Stove पर खाना पकाने का काम आसानी से किया जा सकता है।

whatsapp channel

google news

 
Share on