बिहार के लड़के को दिल दे बैठी जर्मन मेम, सात समंद पार कर हिंदू रीति-रिवाज से की शादी

किसी ने सच ही कहा है कि प्यार में मजहब, सरहद, धर्म, जाति, रीति-रिवाज कोई मायने नहीं रखता…प्यार हो जाए तो इंसान हर सरहद पार कर अपने प्रेमी तक पहुंच ही जाता है। कुछ ऐसा ही नजारा जर्मनी की रिसर्च स्टूडेंट रही लारिसा बेज के साथ भी हुआ। जब उन्हें बिहार के सत्येंद्र कुमार से प्यार (Larissa Benz And Satyendra Kumar Love Story) हुआ, तो उन्होंने अपने प्यार की बाधाओं में आने वाली हर बेडी को पार करते हुए हिंदू रीति-रिवाज से सत्येंद्र कुमार संग शादी (Larissa Benz And Satyendra Kumar Marriage) की।

Larissa Benz And Satyendra Kumar

स्पेशल वीजा पर इंडिया आई लारिसा बेंज

जर्मनी की लारिसा बेंज बिहार के नवादा में रहने वाले सत्येंद्र कुमार से शादी करने के लिए स्पेशल वीजा लेकर इंडिया आई है। हालांकि इस दौरान उनके माता-पिता को वीजा नहीं मिल पाया है, जिसके चलते उनके माता-पिता उनकी शादी में शामिल नहीं हो पाए हैं। हालांकि यह बात अलग है कि सत्येंद्र और लारिसा की शादी में परिवार के साथ-साथ पूरा गांव उनके सात फेरों का साक्षी बना है। दोनों के शादी के रस्में नालंदा जिले के राजगीर स्थित एक होटल में की गई।

Larissa Benz And Satyendra Kumar

whatsapp channel

google news

 

न हिन्दी बोल पाती है न समझ आती है…लारिसा

लारिसा जर्मनी की रहने वाली है। वह जर्मनी में ही पली है और वहीं उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की है। लारिसा को ना हिंदी आती है और ना ही वह हिंदी रीति-रिवाजों के बारे में कुछ जानती है। हालांकि आप उनकी तस्वीरें देख कर यह समझ सकते हैं कि कुछ भी ना आने के बावजूद उन्होंने हिंदू रीति रिवाज की सभी रस्मों को बखूबी निभाया है। बात चाहे पानी ग्रहण की हो या हल्दी उबटन की या सिंदूरदान की लारिसा बेंज ने हर रसम को निभाते हुए सत्येंद्र कुमार संग अपने नए सफर की शुरुआत की है।

Larissa Benz And Satyendra Kumar

लारिसा का कहना है कि उन्हें भारतीय सभ्यता और संस्कृति से खासा लगाव है। उन्होंने भारत आकर अपने प्रेमी सत्येंद्र कुमार संग उनके गांव में ही शादी करने का प्लान पहले ही बना लिया था। भारत की संस्कृति और सभ्यता उन्हें पसंद है। लारिसा ने बताया कि उन्हें भारत के लोग बेहद अच्छे लगते हैं। वह यहां के कल्चर को बेहद पसंद करती हैं हालांकि यह बात अलग है कि उनका कलचर इससे बिल्कुल अलग है, लेकिन उनके लिए प्यार बहुत मायने रखता है।

Larissa Benz And Satyendra Kumar

कहां शुरू हुई सत्येंद्र-लारिसा के प्रेम की कहानी

सत्येंद्र कुमार बिहार के नालंदा में रहते हैं। सत्येंद्र कैंसर पर रिसर्च के लिए स्वीडन गए थे, जहां वह स्किन कैंसर को लेकर रिसर्च कर रहे थे। वही लारिसा बेंज प्रोस्टेट कैंसर पर रिसर्च में लगी हुई थी। इस दौरान साल 2019 में दोनों की मुलाकात हुई और धीरे-धीरे मुलाकात बढ़ने लगी। दोनों की बातें शुरू हुई और उनका प्यार परवान चढ़ा, जो सात समंदर पार बिहार के नालंदा में शादी की रस्मों के साथ एक नए सफर पर हैं।

Share on