बिहार में 9 जून से खत्म हो सकता है लॉकडाउन! जानें कैसी होगी नई व्यवस्था

बिहार में लॉकडाउन को 8 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है। हालांकि सरकार ने इस दौरान कुछ रियायत भी दी है। अब खबर आ रही है कि 8 जून के बाद राज्य में लॉकडाउन आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी डीएम से फीडबैक लिया है और उसी के आधार पर ये रणनीति बनाई है कि बिहार में 8 जून के बाद लॉकडाउन की अवधि बढ़ाना सही नहीं है। हालांंकि सभी डीएम को सख्ती बरतने का अधिकार दिया जाएगा और जिलाधिकारी संक्रमण की स्थिति को देखते हुए अपने इलाके में सख्ती बरतने के साथ धारा 144 के साथ लॉकडाउन जैसा नियम लागू कर सकेंगे। सोमवार को कोरोना क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में ये फैसला हो जाएगा कि बिहार में अनलॉक लागू होगा या नहीं।

कुछ नियमों में होगा बदलाव

हलाकि पाबंदिया जारी रहेंगी। बताया जा रहा है कि शादी-ब्याह में अभी पूरी तरह छूट नहीं दी जाएगी, लेकिन पहले से बने नियमों में बदलाव होगा और 20 से ज्यादा लोग अब शामिल हो सकेंगे। लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी हर जगह कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा और जिलाधिकारी लापरवाही बरत रहे लोगों पर कार्रवाई कर सकेंगे।

कब से लगा था लॉकडाउन

गौरमतलब है कि राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 5 मई से लॉकडाउन लगाया गया था। लॉकडाउन लगने के बाद से बिहार में कोरोना के नए मामलों पर काफी हद तक लगाम कसी जा चुकी है। अब स्थितियां बेहतर हुई है तो सरकार अनलॉक की रणनीति बनाई है। बता दें कि वर्तमान में बिहार में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 9 हजार 627 है।

Manish Kumar

Leave a Comment