बिहार मे लॉकडाउन बढ़ना लगभग तय, इस बार गावों मे होगी सख्ती, दूकानदारों को सकती है छूट

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को प्रदेश वासियों के नाम एक अपील में कहा था कि कोरोना संक्रमण के मामले में कमियां आ रही है परंतु भविष्य संभावनाओं को देखते हुए हम सबों को और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। डॉक्टरों के सलाह तथा सुझाव ऐसा है कि लॉकडाउन के सकारात्मक परिणाम मिले हैं, इससे मरीजों की संख्या में कमी आ गई है। आज बिहार सरकार लॉक डाउन को आगे बढ़ाने पर निर्णय ले सकती है। ऐसा सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि लॉकडाउन का लगभग बनना तय माना जा रहा है इस बार लॉकडाउन 31 मई या फिर जून के पहले सप्ताह तक बढ़ाया जा सकता है। इसे लेकर नीतीश कुमार की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक होने जा रही है।

इसी बैठक में लॉक डाउन पर निर्णय लिया जाएगा। इस नए लॉकडाउन में राज्य सरकार कई छूटें दे सकती हैं परंतु इस बार ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष फोकस रहने वाला है। शहरी क्षेत्र के दुकानदार छूट को लेकर मांग उठा रहे हैं। अभीइस क्षेत्र में अभी दुकाने 10:00 बजे तक ही खोली जाती है। ऐसा माना जा रहा है कि सरकार इसमें कुछ छूट दे सकती है।

गावों मे होगी सख्ती,

वहीं ग्रामीण इलाकों में सरकार सख्ती बरतने के मूड में नजर आ रही है। इस बार आकड़ों ऐसा देखा जा रहा है कि कोरोना संक्रमण शहर की अपेक्षा गांव में तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है। इसके पीछे की वजह गांव के लोग कोरोना संक्रमण को लेकर गंभीर नहीं है। वही गांव में शादियां एवं पारिवारिक आयोजन भी काफी हो रहा है और जमकर भीड़ इकट्ठा हो रहा हैं। इतना ही नहीं गांव के बाजारों में कोरोना की गाइडलाइंस का भी पालन नहीं किया जा रहा है इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि इस बार सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण को रोकने के लिए काफी सख्त कदम उठाएगी । फिलहाल गांव में दुकान खोलने का समय सुबह 8:00 से 12:00 तक का रखा गया है।

Manish Kumar

Leave a Comment