बिहार में 8 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी

जैसा कि खबरें आ रहे थी कि बिहार में लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया जाएगा। ये खबर सच साबित हुई। अब नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि बिहार में लॉकडाउन को 8 जून तक बढ़ाया जा रहा है। यह जानकारी नीतीश कुमार अपने ट्वीट के जरिए दी है। बिहार में कोरोना की रफ्तार को कम करने के लिए पहली बार 5 मई को लॉक डाउन लगाया गया था धीरे धीरे कर कर इसे तीन बार बढ़ाया जा चुका है आज इसे चौथा बार बढ़ाया गया है।

पहली बार 15 मई तक लॉक डाउन लगाया था, जिसके बाद इसे 25 मई तक किया गया ,फिर इसे बढ़ाते हुए 1 जून तक किया गया था।अब एक बार फिर से नितीश सरकार ने कोरोना के मामले में कोई रिस्क ना लेते हुए इसे 8 जून तक के लिए आगे बढ़ा दिया है। अभी इस बढ़े हये हुए लॉक डाउन को लेकर गाइडलाइंस नहीं आए हुए हैं। जल्द ही सरकार इस नये लॉकडाउन के लिए गाइडलाइंस जारी करेगी।

दरअसल बिहार में अभी भी कोरोना के पॉजिटिव मामले शामिल सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे की बात करें तो राज्य मे 1400 के आसपास कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं। इसलिए बिहार सरकार अभी कोई रिस्क ना लेते हुए लॉकडाउन को 8 जून तक के लिए बढ़ा दिया है ताकि कोरोना बिल्कुल जड़ ही खत्म हो जाए और इसे को फैलने की संभावना बिल्कुल हो ना रहे।

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।

Leave a Comment