डिजिटल वॉलेट पेटीएम हर बार लोगों के लिए कुछ नया करती है। हाल ही में पेटीएम ने लोगों के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सुविधा दी थी जिसमें खाते खुलवाने के लिए बैंक भी नहीं जाना पड़ता। पेटीएम अब लोगों के लिए एक और सुविधा लेकर आई है। दरअसल पेटीएम पर अब 250 से लेकर 60000 का लोन मिनटों में मिलेगा। पेटीएम अपनी (Buy Now, Pay Later service) के जरिए कंपनी लोगों को छोटे-छोटे लोन उपलब्ध कराएगी। इसके लिए Paytm ने आदित्य बिरला फाइनेंस लिमिटेड (Aditya Birla Finance Ltd) के साथ पार्टनरशिप की है।
पेटीएम के नए सुविधा के तहत इसमें 250 से लेकर 1000 तक के छोटे-छोटे लोन मुहैया उपलब्ध होगी। यह लोन गैस सिलेंडर बुकिंग, बिजली और पानी का बिल डीटीएच, मोबाइल रिचार्ज ऐसे मासिक बिलों का पेमेंट करने में मदद करेगी। इसके साथ ग्राहक पेटीएम पोस्टपेड मिनी के साथ पेटीएम मॉल पर भी शॉपिंग करेंगे।
30 दिनों तक नहीं देना होगा कोई ब्याज
पेटीएम ने लोगों के लिए सबसे बड़ी सुविधा दी है कि लोन लेने पर 30 दिन की अवधि तक कोई भी ब्याज नहीं देना होगा। इसमें कोई एनुअल फीस या एक्टिवेशन चार्ज नहीं लगेगा हालांकि इसमें केवल एक न्यूनतम सुविधा शुल्क कन्वेंस फीस लगेगी। पेटीएम लैंडिंग के सीईओ भावेश गुप्ता का कहना है कि लोगों को अब अपने मासिक बजट के गड़बड़ होने की चिंता करने की जरूरत नहीं है। पेटीएम पोस्टपेड देश के 550 से अधिक शहरों में मौजूद है। आपको बता दे की प्ले स्टोर पर कई ऐसे एप्लीकेशन मौजूद है जो कि हजार रुपए से लेकर लाखों तक का लोन मुहैया कराती हैं लेकिन उनका ब्याज दर और प्रोसेसिंग फिस बहुत ज्यादा होती है।
पहली बार लोन लेने वालों के लिए नई सुविधा
पेटीएम लैंडिंग के सीईओ भावेश गुप्ता ने बताया कि हमारे इस नए पोस्टपेड सर्विस से यूजर्स को समय पर अपने बिल और बकाया पेमेंट करने में सुविधा होगी। इसके साथ ही 30 दिनों तक कोई ब्याज भी नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि इसके जरिए उनमें एक वित्तीय अनुशासन भी पैदा होगा।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024