ऑफिस में डेटिंग (Office Dating) करना आजकल यह बेहद आम बात हो गई है। हालांकि ऑफिस कलिग का एक-दूसरे को डेट करना कई बार उनके लिए परेशानी की वजह भी बन जाता है। इतना ही नहीं कई एक्सपीरियंस होल्डर का तो यह भी कहना है कि ऑफिस में डेटिंग करना ठीक नहीं होता। ऐसे में हर किसी की ऑफिस कलिग डेटिंग (Dating With Office Colleague) को लेकर अलग-अलग राय है, लेकिन यह बात सच है कि ऑफिस डेटिंग के दौरान कुछ बातों का खास तौर पर ख्याल (Dating Tips With Office Colleague) रखना चाहिए, वरना करियर पर इसका बड़ा इफेक्ट पड़ सकता है। इतना ही नहीं…हो सकता है कि आपको अपनी नौकरी भी गंवानी पड़े।
ऑफिस कलिग को डेट करते समय कुछ बातों का रखें खास ध्यान
दरअसल अगर आप अपने ऑफिस कलिग को डेट करते हैं तो आप बाहर चाहे उसके साथ कितना भी टाइम स्पेंड करते हो, लेकिन ऑफिस में आपको बिल्कुल प्रोफेशनल होना चाहिए। दोनों के बीच बातों का संबंध काम को लेकर ही होना चाहिए। आपकी पर्सनल बातों का या मनमुटाव का या फिर स्पेशल मूमेंट का काम पर असर बिल्कुल नहीं दिखना चाहिए। वरना ऑफिस में इससे आपकी छवि खराब हो सकती है।
इन बातों का काम पर ना पडने दे काम पर असर
यह बात तो बेहद आम है कि जब प्यार होता है तो तकरार भी होती है, ऐसे में अगर आप ऑफिस कलीग को डेट करते हैं तो आपकी इस तकरार का असर आप के ऑफिस के कामों में बिल्कुल नजर नहीं आना चाहिए। साथ ही अपने बीच के स्पेशल मोमेंट से लेकर तकरार तक की बातों को कभी भी ऑफिस के दूसरे सहकर्मियों के साथ शेयर नहीं करना चाहिए। इसका असर आप दोनों की छवि पर पड़ता है। ऐसे में कई बार यह आपके रिश्ते के टूटने की वजह भी बन जाता है।
रिलेशन के बारें में नहीं करें किसी से शेयर
जब भी आप अपने किसी ऑफिस सहकर्मी को डेट करें तो इस बात का खास तौर पर ख्याल रखें कि अपने बीच के रिश्ते को अपने ऑफिस में काम करने वाले दोस्तों सहकर्मियों के साथ गलती से भी साझा ना करें। इसका असर आप दोनों के कैरियर पर पड़ता है। ऑफिस में कभी भी अपने रिलेशन की चर्चा ना करें और खुद के और पार्टनर के बीच की प्राइवेसी का भी ऑफिस के अंदर खास तौर पर ख्याल रखें।
मेल का इस्तेमाल गलती से भी ना करें
दरअसल जब भी हम किसी को डेट करना शुरू करते हैं तो नई-नई डेटिंग के दौरान छोटे-छोटे मैसेज करना यह बेहद आम बात होती है, लेकिन कई बार एक छोटा सा मैसेज आपके ऑफिस में आपके तनाव की वजह बन जाता है, लेकिन कई बार यह आपको खुशी भी देता है। हालांकि मैसेज करना तो ठीक है लेकिन कभी भी गलती से ईमेल का सहारा ना लें, क्योंकि ईमेल के जरिए भेजा गया आपका मैसेज कभी आपके लिए परेशानी की वजह भी बन सकता है। इसे आप के खिलाफ भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024