lic jeevan pragati : इस स्कीम में बस करें 200 रुपये का निवेश, रिटर्न में मच्योरिटी पर मिलेंगे 28 लाख रुपये

lic jeevan pragati plan : आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में हम अपने आज के साथ-साथ अपने कल को सुरक्षित करने की प्लानिंग भी पहले से ही कर लेते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने भविष्य को सुरक्षित करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। ये बात तो आप और हम सभी जानते हैं कि शेयर बाजार में मुनाफा ज्यादा होता है, लेकिन इसके साथ ही वहां खतरा भी उतना ज्यादा ही होता है जिसके जरिए अपने कल को सुरक्षित करना आसान नहीं होता। ऐसे में एलआईसी की इस स्कीम में आप अपना पैसा निवेश कर अपने कल को पूरी तरह से सुरक्षित कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस स्कीम में आपको बंपर मुनाफा भी मिलता है।

क्या है LIC जीवन प्रगति प्लान

lic jeevan pragati plan details : भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC आपको बचत के साथ-साथ आपके भविष्य की सुरक्षा की गारंटी भी देता है। भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण यानी इरडा के नियमों को फॉलो करने वाली कुछ खास पॉलिसी में एलआईसी जीवन प्रगति प्लान (LIC Jeevan Pragati Plan) भी है, जिसमें निवेश करने पर आप ना सिर्फ लखपति बन जाएंगे, बल्कि इसमें रिस्क कवर भी मिलेगा। यह प्लान 3 फरवरी 2016 को लांच हुआ था। इसमें निवेश कर आप अपने भविष्य को सुरक्षित करने के साथ-साथ बंपर मुनाफा भी कमा सकते हैं।

भारतीय जीवन बीमा निगम की जीवन प्रगति प्लान में नियमित प्रीमियम का भुगतान करना होता है। इस पॉलिसी में आपको लाइफ कवर भी मिलता है। इसके साथ ही हर 5 साल की अवधि में यह बढ़ता भी है। खास बात यह है कि आपकी राशि पर यह बात निर्भर करती है कि आपकी यह पॉलिसी कितने लंबे समय तक एक्टिव रहेगी।

एलआईसी की जीवन प्रगति प्लान योजना की खासियत

  • इस पॉलिसी को लेने वाले पॉलिसीधारक की मृत्यु के बाद 5 साल तक बेसिक सम अश्योर्ड यानी मूल बीमित रकम मूल बीमित रकम का 100% भुगतान किया जाता है।
  • पॉलिसी लेने के 6 से 10 साल के बीच पॉलिसी धारक की मौत होने पर उसे मूल बीमित रकम का 125%, 11 से 12 साल के बीच में मौत होने पर 150% और 16 से 20 साल के बीच मौत होने पर 200% का भुगतान किया जाता है।
  • इसके अलावा इस योजना के मद्देनजर दुर्घटना लाभ और दिव्यांगता राइडर का भी लाभ आपको मिलता है। हालांकि इसके लिए आपको थोड़ी एक्स्ट्रा रकम भी खर्च करनी पड़ती है।
  • जीवन प्रगति प्लान में चोर होने के बाद आपको कुल 28 लाख रुपये की रकम मिलती है।

200 रुपये प्रतिदिन करने होंगे निवेश

आपको बता दें कि LIC की इस योजना में आपको 20 सालों तक निवेश करना होगा, जिसके मद्देनजर आपको हर महीने ₹6000 यानी ₹200 प्रतिदिन के हिसाब से निवेश करने होंगे। इस पॉलिसी को 12 साल की उम्र से शुरू किया जा सकता है और इसके निवेश की अधिकतम उम्र 45 साल है। आपके पॉलिसी लेने के आधार पर ही इसके म्योच्योरिटी की तारीख तय होती है।

Kavita Tiwari