घर-बार छोड़कर रेगिस्तान में 40 ऊँटो के साथ रहती है यह विदेशी महिला, क्या है इसके पीछे की वजह

कोई भी इंसान जब नई जगह घूमने जाता है तो वहां की खूबसूरती देखकर अति प्रसन्न हो जाता है । लोग अलग-अलग जगह देखने जाते हैं, घूमने जाते हैं और वहां की खूबसूरती देखकर उनका मन मुग्ध हो जाता हैं। वहां की सुंदर स्मृतियां अपने साथ अपने घर लेकर चले आते हैं लोग ।

उरसुला मूशदुनिया में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो जब घूमने जाते हैं तो वहां की ख़ूबसूरती और सुंदरता को देखकर इस कदर प्रेरित हो जाते हैं कि बार-बार उन्हें वहीं जाना बेहद अच्छा लगता है । तो चलिए हम आज आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताते हैं जो कि पर्यटक बनकर दुबई के रेगिस्तान में घूमने गई और फिर उसी जगह को अपना घर बना लिया ।

घूमने पहुंची थी दुबई, वहीं की होकर रह गईं

उरसुला मूश

जर्मनी की रहने वाली उरसुला मूश के बारे में । उरसुला मूश कई साल पहले दुबई घूमने गई थी उस वक्त वह एक अंतरराष्ट्रीय ट्रांसपोर्ट कंपनी की मालकिन हुआ करती थी । दुबई घूमने के बाद उन्हें दुबई के लोगों से वहां की संस्कृति से और खास कर ऊंटों से बेहद प्यार हो गया । उन्हें इस कदर प्यार हो गया कि उन्होंने दुबई के रेगिस्तान में ही बसने का फैसला ले लिया । यह फैसला लेने के बाद 1998 में उन्होंने अपना घर छोड़कर 3900 मील दूर दुबई चली गई और वहां पर उन्होंने 40 ऊंट भी खरीद लिए ।

whatsapp channel

google news

 

‘कैमल क्वीन’ के नाम से जानते हैं लोग

Dubai

दुबई की रेगिस्तान में उरसुला मूश फेमस ऊंटों की मालकिन है । दुबई में उन्हें ‘कैमल क्वीन’ के नाम से जाना जाता है । रेगिस्तान में ही उन्होंने कैमल ऊंची दुबई के नाम की एक फार्म की शुरुआत की । यह एक ऐसा फार्म है जहां जानवरों को पाला जाता है और इसके साथ ही साथ रेगिस्तान में घूमने आने वाले लोगों को होटल की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती है । आपको बता दें कि उर्सुला जहां रहती हैं वहां पर किसी भी तरीके की मॉडल सुख सुविधाएं नहीं है । यहां तक कि वहां पर ना ही कोई लाइट है और ना ही तुरंत पानी की व्यवस्था है ।

23 सालों से रह रही है उरसुला मूश दुबई में

उरसुला मूश

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि वहां के लोगों का मानना है और कहना है कि रेगिस्तान के इलाके में रहने वाली उर्सुला वहां के मूल निवासी बेदूइन लोगों से ज्यादा अरबी है । वहां के लोगों ने बताया कि जब भी वह पहली बार दुबई आई थी तो उन्हें उसी वक्त लग गया था कि यह वही जगह है जहां वह हमेशा से रहना चाहती थी ।

उरसुला मूश

उरसुला मूश ने कभी भी अपनी जिंदगी में यह नहीं सोचा था कि वह कभी अपना घर छोड़कर कैमल फार्मर बनकर दुबई में रहेंगी और ट्रैवल इंडस्ट्री से जुड़ा काम शुरू करेंगे । उन्हें ऊंटों से बेहद लगाव है और इस चलते व धीरे-धीरे अपने बिजनेस को भी बढ़ाती जा रही हैं । वह अपने फार्म के ऊंटों का खुद ही ध्यान रखती हैं और ऊंटों के उन को बेचने का काम भी शुरू कर दिया है । उनका यह फार्म लोग और पर्यटक के बीच काफी मशहूर है और यहां तक कि पर्यटक वहां रुकने के लिए भी आते हैं।

Share on