राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक और लालू के लाल तेजप्रताप यादव ने मीडिया से हुए बातचीत मे बताया कि उन्हें कपिल शर्मा के कामेडी शो से ऑफर मिला है। अब उन्हें टिकट का इंतजार है। टिकट मिलते ही वे इस शो में शिरकत करने के लिए रवाना हो जाएंगे। बता दे कि लालू प्रसाद बिहार के एक ऐसे नेता के रूप मे सामने आए थे, जिन्होंने बिहार की ठेठ शैली को अपनो सियासत मे खूब इस्तेमाल किया और उनका यह अंदाज लोगों को आज भी दिलचस्प लगता है।
लालू के पुत्र तेजप्रताप ने भी लालू यादव की इस विशेषता को अपनाया और वे भी अपने ठेठ अंदाज से में बिहार की राजनीति में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। जब मीडिया ने उनसे कपिल शर्मा शो मे शिरकत करने को लेकर सवाल किया तो तेजप्रताप ने इस पर हामी भरते हुए कहा है कि उन्हें कपिल शर्मा ने बुलाया है। बता दे कि यह कामेडी शो सोनी नेटवर्क पर प्रसारित होता है। ऐसा पहली बार होगा जब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप किसी कामेडी शो में हिस्सा लेंगे। इससे पहले तेजप्रताप ने फिल्मों में काम करने की भी तैयारी की थी, लेकिन बात आगे नहीं बढ़ पाई।
लालू यादव के समझाने का हुआ असर
राजद की लाइन से हट-हट कर चल रहे विधायक तेजप्रताप यादव पर लालू प्रसाद के समझाने का असर अब दिखने लगा है। शनिवार को अचानक ही तेजप्रताप राजद कार्यालय पंहुचे। इसे लालू यादव द्वारा उन्हें समझाने का असर माना जा रहा है। क्यूँकि अपने तेवर मे आते हुए तेजप्रताप ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से नाराज होकर पार्टी के कार्यक्रमों में भागीदारी नहीं करने का ऐलान किया था। जब तेजप्रताप राजद कार्यालय पंहुचे तो उस वक्त जगदानंद भी कार्यालय में ही मौजूद थे। लेकिन दोनों के बीच बात-मुलाकात नहीं हो सकी। इस दौरान तेजप्रताप राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के चैैंबर में बैठे रहे, पदाधिकारियों से मिले,मीडिया से भी बात की, सबकुछ पूर्ववत रहा।
तेवर थे वही पर तल्खी थी गायब
दो दिन पहले तक उत्तराधिकार बंटवारे में महाभारत की तर्ज पर पांच ग्राम की मांग करने वाले तेजप्रताप के तेवर में अब वह तल्खी नहीं थी। उनके परम मित्र आकाश यादव के पार्टी छोड़ने का भी उन्हें कोई अफ़सोस नहीं था। मीडिया द्वारा उनसे जब इससे जुड़े सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि कि पार्टी में लोकतंत्र है। लोगों का आना-जाना लगा रहता है। आकाश यादव की जगह बनाए गए छात्र राजद के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार एवं उनकी टीम से भी मुलाकात तेजप्रताप ने मुलाक़ात की । इस दौरान राजद के विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह भी थे।