Lalu Yadav Health Report: लालू प्रसाद यादव की हालत बहुत खराब, बेटी रोहिणी आचार्य ने की- दुआ करने की अपील

Lalu Prasad Yadav Health Update: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) सिंगापुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में किडनी ट्रांसप्लांट हो गया है, लेकिन अभी भी उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं लालू प्रसाद यादव को किडनी देने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya Twitt On Lalu Yadav Health)  ने ट्वीट कर लोगों से दुआएं करने की अपील की है। रोहिणी आचार्य ने अपने ट्वीट में बताया है कि वह अस्पताल से बाहर आ गई है, लेकिन उनके पिता की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और उन्हें लोगों की दुआओं की जरूरत है।

रोहिणी आचार्य ने की पिता के लिए दुआ की अपील

लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को किडनी दी है। किडनी देने के बाद कुछ दिन रोहिणी आचार्य को अस्पताल में अंडर ऑब्जर्वेशन रखा गया और अब वह अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर साझा की है।

इस दौरान उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- “आज मैं आप लोगों की दुआ और आशीर्वाद से अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर आ गई हूं। मगर पापा अभी भी हॉस्पिटल में है और उनकी तबियत कुछ नासाज बनी हुई है। बस आप लोगों की दुआओं और शक्ति की जरूरत है ताकि पापा जल्द से जल्द ठीक होकर आपके बीच आपके अधिकारों की खातिर आवाज बुलंद कर सके।”

याद दिला दे बीते दिनों किडनी ट्रांसप्लाट के बाद खुद लालू प्रसाद यादव का भी एक वीडियो सामने आये था, जिसमें वह यह कहते नजर आये थे कि अब वह पहले से ठीक महसूस कर रहे हैं।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।