कोइलवर-बक्सर फोरलेन सड़क इस साल के अंत तक पूरी तरह बनकर तैयार हो जायेगी। इसके मुख्य हिस्से के अंतर्गत लगभग 23.50 किमी लंबे दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड बनाया जाना है, जिसके लिए सरकार से डीपीआर की मंजूरी का इंतजार किया जा रहा। मंजूरी मिलते ही एजेंसी का चयन कर निर्माण कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा। अनुमान है कि वर्ष 2024 तक एलिवेटेड रोड पर आवागमन शुरू हो जायेगा। इसके निर्माण से पटना और बिहटा के बीच की दूरी पहले की तुलना में काफी कम हो जायेगी। गौरतलब है कि यह प्रदेश का सबसे लंबा एलिवेटेड रोड होगा।
कोइलवर-बक्सर फोरलेन सड़क का ही एक भाग सोन नदी पर कोइलवर में छह लेन का नया पुल निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। तीन लेन पर पहले ही आवागमन शुरू हो चुका है, अन्य तीन लेन से अगले महीने से आवागमन शुरू होने की उम्मीद है। कोइलवर-बक्सर फोरलेन परियोजना पर काम तीन स्टेप में पूरा किया जा रहा है। सबसे पहले पटना से कोइलवर तक 33 किमी, उसके बाद कोइलवर से आरा (भोजपुर) तक 44 किमी और आखिरी भाग में आरा (भोजपुर) से बक्सर तक 49.90 किमी की लंबाई की सड़क का निर्माण किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, इस सड़क पर जनोपयोगी सुविधाए भी विकसित की जाएंगी।
बता दे कि हाल ही मे बिहटा और कोइलवर के बीच लगभग किलोमीटर की लम्बाई मे सड़क निर्माण के लिए मंजूरी केंद्र सरकार के द्वारा दी गई है। इसका अलग से टेंडर जारी किया जाएगा, और फिर एनएचएआइ के अधिकारी निर्माण एजेंसी के माध्यम से निर्माण कार्य की शुरुआत कराएंगे। दरअसल यह बिहटा एयरपोर्ट के करीब का एरिया है। अब तक यह रोड दानापुर-बिहटा का हिस्सा थी, लेकिन अब नयी सड़क के निर्माण के बाद भोजपुर-कोइलवर सड़क बिहटा तक आ जायेगी।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024