6 लेन वाला कोइलवर पुल बन कर हुआ तैयार, इस दिन होगा उद्घाटन, बिहार से यूपी का सफर हुआ आसान

बिहार के लोगों के लिए 14 मई का दिन बेहद खास होने जा रहा है इस दिन लाखों लोगों का सपना साकार होगा। प्रदेश का बहुप्रतीक्षित रोड पुल पटना से भोजपुर को जोड़ने वाला सोन नदी पर बन कर तैयार कोइलवर पुल का दूसरा लेन का निर्माण पूरा हो चुका है। पुल का उद्घाटन 14 मई को किया जाएगा। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री नितिन गडकरी पुल का उद्घाटन करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नितिन गडकरी कोईलवर पुल के दूसरे लेन का लोकार्पण कर राष्ट्र के नाम करेंगे।

new coilvar bridge

बता दें कि सोन नदी पर बनकर तैयार कोईलवर पुल बिहार और उत्तरप्रदेश को संपर्क स्थापित करने वाला सबसे मुख्य सड़क है। आम लोगों के लिए पुल के अपस्ट्रीम लेन को पूर्व में ही खोला जा चुका है। अपस्ट्रीम लेन पर दिसंबर, 2020 से ही लोगों का आना-जाना शुरू है। अब डाउन स्ट्रीम शुरू हो जाने से प्रत्येक दिन लाखों लोग सफर करते दिखेंगे। दो राज्यों के बीच संपर्क जोड़ने में इस पुल का अहम योगदान है और राज्य के दक्षिणी हिस्से को पटना से जोड़ती है।

बताते चलें कि अब्दुलबारी पुल के समानांतर ही उत्तर दिशा में नया पुल का निर्माण किया गया है। सिक्स लेन वाला यह पुल 1.528 किलोमीटर लंबा और 30 मीटर चौड़ा है। पुल के एक लेन की चौड़ाई 16 मीटर है। पुल तथा अप्रोच पथ के निर्माण में टोटल 852 करोड़ रुपए की लागत आई है।

new coilvar bridge

2017 को पुल की नींव रखी गयी थी

निर्धारित समय सीमा के अंदर पुल बनाने में कई चुनौतियां आई। पुराने पुल की जर्जर हालात के चलते स्कूल का निर्माण किया गया। आरा के स्थानीय सांसद और केंद्र सरकार में उर्जा मंत्री आरके सिंह ने 22 जुलाई 2017 को पुल की नींव रखी थी। लेकिन 2020 में लॉकडाउन के चलते निर्माण ठप रहा। अब दोनों पुल के बन जाने के बाद बड़ी आबादी को इसका लाभ मिलेगा। प्रत्येक दिन हजारों गाड़ियां 14 मई से फराटा भरती दिखेंगी।