जानिये कौन हैं IPS रविंद्र कुमार जो मनु महाराज से चार्ज लेकर बने है सारण क्षेत्र के नए DIG

रविंद्र कुमार जो कि 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, आजकल चर्चा मे बने हुए हैं। उन्होंने सारण रेंज के 39वें डीआईजी (DIG) के रूप में (Ravindra Kumar) बिहार के चर्चित डीआईजी मनु महाराज (Manu Maharaj) से प्रभार ग्रहण किया। जैसे ही वे सारण प्रक्षेत्र के जिला मुख्यालय छपरा पहुंचे, उन्हे गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया।

डीआईजी रविंद्र कुमार के छपरा आने की खबर पहुँचते ही डीआईजी कार्यालय (DIG Office) में उनके स्वागत की तैयारियां तेज हो गई । चुस्त-दुरुस्त ट्रैफिक व्यवस्था और कड़ी सुरक्षा के बीच नए DIG का पद भार सँभालने के लिए रविन्द्र दोपहर करीब 2 बजे नए डीआईजी छपरा के कमिश्नरी स्थित डीआईजी कार्यालय पहुंचे, जहां उनका स्वागत निवर्तमान डीआईजी मनु महाराज और एसपी संतोष कुमार ने किया। डीआईजी कार्यालय मे निवर्तमान डीआईजी मनु महाराज से रवींद्र कुमार द्वार चार्ज लिया गया और इसके साथ ही उन्होंने नए DIG का पदभार ग्रहण किया।

पहले इन जगहों पर दे चुके है सेवा

रवींद्र कुमार का मूल निवास स्थान झारखंड का हजारीबाग का है। उन्होंने अपने गृह जिले से ही शिक्षा दीक्षा पूरी की। उन्होंने हजारीबाग के सेंट कोलंबस कॉलेज से कॉलेज की पढ़ाई पूरी की।सारण क्षेत्र के DIG का पद सम्भालने से पूर्व रविंद्र कुमार मुजफ्फरपुर में डीआईजी के का पद भार, पटना पश्चिमी के एसपी और व निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में डीआईजी का पद भार संभाल चुके हैं। वे जब पटना पश्चिम के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे, उस समय मनु महाराज पटना के सीनियर एसपी थे। दरअसल मन्नु महाराज को पांच वर्ष के लिये केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त किया गया है। उन्हें आईटीबीपी मे डीआईजी का पद दिया गया है।

इन चुनौतियों से होगा निपटना

सारण क्षेत्र के नई DIG रविन्द्र कुमार के सामने कई सारी समसामयिक चुनौतियाँ है, जिनसे उन्हें निपटना होगा। उनके सामने अवैध बालू खनन, परिवहन और भंडारण, शराब पर प्रतिबंध कानून का पालन कराने, यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के साथ ही छपरा, सीवान और गोपालगंज में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने जैसी कई चुनौतियां है।

Manish Kumar

Leave a Comment