जानिए क्या करते हैं बॉलीवुड के सुपर विलेन्स के बच्चे, कुछ बनें हीरो तो किसी का करोड़ों का बिजनेस

दोस्तों बॉलीवुड में विलेन की भूमिका काफी अहम होती है क्योंकि जितना दमदार विलेन होगा उतना ही दबाव हीरो पर बनेगा। लेकिन आज किसी विलेन के बारे में नहीं बल्कि फिल्मों में रह चुके सुपर विलेन के बेटे के बारे में बात करने जा रहे हैं। आज बॉलीवुड के उन विलेन के बच्चे बच्चों के बारे में बताएंगे जिन्हें आप शायद ही जानते होंगे।

अमरीश पुरी

अमरीश पुरी को बॉलीवुड का सबसे बड़ा विलेन माना जाता है। इन्होंने मिस्टर इंडिया, नगीना, कोयला, लोहा, दिलजले नायक जैसी कई फिल्मों में दमदार किरदार निभाए। हालांकि इनके बेटे राजीव पुरी एक मरीन नेविगेटर है इन्हें बॉलीवुड में कोई दिलचस्पी नहीं है।

शक्ति कपूर

शक्ति कपूर खलनायक वाले रोल के अलावा बॉलीवुड में कॉमेडी रोल्स के लिए भी जाने जाते हैं। शक्ति कपूर की तरह उनके बेटे सिद्धांत कपूर भी बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहते हैं। सिद्धार्थ कपूर हसीना पारकर, भूत, पलटन जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। हालांकि उन्हें उस तरह की सफलता नहीं मिली जैसा कि बहन श्रद्धा कपूर को मिली है।

डैनी डेंजोंगप्पा

डैनी डेंजोंगप्पा अपने समय में बॉलीवुड के मशहूर विलेन में से एक थे। इन्होंने अपने किरदार को इस तरह निभाया कि आज भी लोगों के बीच याद किया जाता है। घातक में इनके द्वारा निभाए गए कात्या का किरदार कोई कैसे भूल सकता है। कहा जा रहा है कि उनका बेटा रिंजिंग डेंजोंगपा जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकते हैं।

whatsapp channel

google news

 

गुलशन ग्रोवर

गुलशन ग्रोवर को बॉलीवुड में नेगेटिव किरदार निभाने के लिए बैडमैन का नाम पड़ा है। इन्होंने तकरीबन 400 फिल्में की है। ज्यादातर इन्होंने नेगेटिव किरदार ही निभाए हैं। आपको बता दें कि उनके बेटे का नाम संजय ग्रोवर है जो कि पेशे से एक बिजनेसमैन है।

अमजद खान

अमजद खान ने शोले के गब्बर का कुछ ऐसा किरदार निभाया कि वह हमेशा-हमेशा के लिए बड़े पर्दे पर अमर हो गया। उन्होंने बॉलीवुड करियर में खूब नाम काया कमाया है। वही उनके बेटे शादाब खान बॉलीवुड में कुछ खास मुकाम हासिल नहीं कर पाए। उन्होंने राजा की आएगी बारात से बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू किया लेकिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। हाल ही में वेब सीरीज Scam 1992 में उन्होंने अजय केडिया का किरदार निभाया था जिसे दर्शकों की तरफ से खूब सराहना मिली।

Share on