WhatsApp Call Recording: व्हाट्सएप कॉल को आसानी से कर सकते हैं रिकॉर्ड, बस इन स्टेप्स को करना होगा फॉलो

WhatsApp Call Recording: आज के समय में लोग बड़े पैमाने पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं. पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों काम के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल होने लगा है और ऐसे में लोग ज्यादा समय व्हाट्सएप पर ही बिताते हैं.

आज के समय में लोग बड़े पैमाने पर व्हाट्सएप कॉल भी करते हैं. आपको बता दे नॉर्मल कॉल की तरह आप व्हाट्सएप्प कॉल को भी आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप व्हाट्सएप्प कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं.

एंड्रॉयड में ऐसे करें व्हाट्सएप कॉल का इस्तेमाल(WhatsApp Call Recording)

स्टेप 1:सबसे पहले Google Play Store ऑन करें और Call Recorder: Cube ACR” ऐप को सर्च करें.

स्टेप 2: फिर इस ऐप को डाउनलोड कर ले.

whatsapp channel

google news

 

स्टेप 3: इसके बाद आप व्हाट्सएप ऐप ओपन करें और किसी को कॉल करें या किसी का कॉल रिसीव करें.

स्टेप 4: कॉल के दौरान, आपको “Cube Call” का एक विडजेट दिखाई देगा.यहां पर टाइप करके आप कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं.

स्टेप 5: उसके बाद यह ऐप अपने आप ही व्हाट्सऐप वॉयस कॉल रिकॉर्ड कर लेगा और उस ऑडियो फाइल को आपके डिवाइस के इंटरनल मेमोरी में सेव कर देगा.

iPhone में WhatsApp voice call कैसे रिकॉर्ड करें?

स्टेप 1: आईफोन में सबसे पहले आपको क्विक टाइम ऐप को डाउनलोड करना होगा.आपको बता दे यह ऐप फ्री होता है.

स्टेप 2: इसके बाद आप आईफोन को मैक से कनेक्ट करें और क्विक एप को ओपन करें.

स्टेप 3: “File” ऑप्शन में जाएं और “New Audio Recording” का ऑप्शन चुनें.

Also Read:  लगवाये Wifi, फ्री में मिलेगा 32 इंच का Smart TV और होम प्रोजेक्टर, मंथली प्लान भी है बेहद सस्ता

Also Read:Bihar News: पटना से चलने वाली इन ट्रेनों की रफ्तार हो जाएगी 160 kmph, ट्रेनों के डब्बे में भी बनेगें मॉडर्न

स्टेप 4: अब आप अपने iPhone को रिकॉर्डिंग डिवाइस के तौर पर चुनें और QuickTime ऐप में दिख रहे Record के ऑप्शन को क्लिक करें.

स्टेप 5: यहां आप कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं और चाहे तो इसको इंटरनल स्टोरेज में सेव भी कर सकते हैं.

Share on