सीएम नीतीश कुमार ने बिहारवासियों को बड़ी राहत देते हुए लॉकडाउन में और ढील देने की घोषणा की है। दरअसल बिहार में कोरोना संक्रमण की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है , जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह घोषणा की है कि अब दुकानें और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान शाम 6 बजे तक खुल सकेंगे। इसके अलावा सरकारी कार्यालयों को भी शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति देने का फैसला किया गया है। प्रतिबंधों में यह छूट एक सप्ताह के लिए दी गई है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट में बताया कि कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की गई। इसके बाद प्रतिबंधों में 16 जून से 22 जून तक कुछ और छूट देने का फैसला लिया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट में कहा है कि , ‘कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की गई। अगले 1 सप्ताह तक अर्थात दिनांक 16 जून 2021 से 22 जून 2021 तक प्रतिबंधों में ढील देते हुए अब सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय शाम 5 बजे तक, तो दुकानें एवं प्रतिष्ठान शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी। जबकि रात्रि कर्फ्यू शाम 8 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।”
मुख्यमंत्री ने खुद लिया हालात का जायजा
विदित ही कि अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद पिछले दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद राजधानी पटना का जायजा लिया था। यही नहीं, इसके बाद भी वह लगातार कोरोना मामलों पर न सिर्फ नजर रखते हैं बल्कि संबंधित अधिकारियों से बातचीत करते रहते हैं। वहीं, बिहार में जहां-जहां कोरोना मामलों में कमी आई है, वहां-वहां एक दिन के अंतराल पर दुकानें खुल रही हैं। हालांकि सरकार ने पहले बाजार खोलने के लिए सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक का वक्त तय किया है, लेकिन इसे अब बढ़ाकर शाम 6 बजे तक कर दिया है। हालांकि 5 अप्रैल बंद चल रहे शिक्षण संस्थानों को इस बार भी कोई राहत नहीं मिली है।
क्या है बिहार में कोरोना की वर्तमान स्थिति??
राज्य में कोरोना संक्रमण की दर लगातार घट रही है साथ हीं रिकवरी रेट भी 98 फीसदी तक पहुँच गया है। बिहार में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 13 और व्यक्तियों की मौत हो जाने से इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 9505 हो गई है। वहीं, संक्रमण के 324 नए मामले आने के साथ ही अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 717539 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बिहार में सोमवार को संक्रमण के जो 324 नए मामले सामने आए हैं, उनमें मुजफ्फरपुर जिले में सबसे अधिक 52 मामले सामने आए हैं। यही नहीं, राज्य में अब तक 703262 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा इस समय 4771 सक्रीय मरीज हैं और ठीक होने की दर 98.01 प्रतिशत है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024