जानिए 862 करोड़ रूपए की लागत वाली देश की पहली पॉड टैक्सी के बारे में, क्या होगी रूट और खासियत

देश की पहली पॉड टैक्सी का नोएडा एयरपोर्ट से फिल्म सिटी के बीच परिचालन किया जाएगा। इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कार्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा नोएडा एयरपोर्ट से फिल्म सिटी तक 14 किमी के बीच चलने वाली ड्राइवर लैस पॉड टैक्सी के लिए फाइनल डीपीआर यमुना अथॉरिटी में पेश की जा चुकी है। यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी के सीईओ डॉक्टर अरुणवीर सिंह के द्वारा बताया गया है कि इस डीपीआर को अब यीडा बोर्ड के सामने रखा जाएगा। वहां से स्वीकृति मिलने के बाद इसे सरकार के पास भेज दिया जाएगा। सरकार से मंजूरी मिलने के बाद ही इस दिशा में काम आगे बढाया जाएगा।

इसके शुरु होने के बाद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर तक पहुंचने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट को मजबूत करने की दिशा में एक और महत्त्वपूर्ण कदम होगा। यमुना प्राधिकरण द्वारा जेवर एयरपोर्ट और फ़िल्म सिटी के बीच पर्सनल रैपिड ट्रांजिट (पीआरटी) चलाने की योजना बनाई गई है। पॉड टैक्सी की डीपीआर बनाने के लिए इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कारपोरेशन लिमिटेड कंपनी को चयनित किया गया है।

सेक्टरों से जुड़ेगी पॉड टैक्सी

वर्तमान में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फिल्म सिटी का डिस्टेंस लगभग 5.5 किलोमीटर है, इसकी उपयोगिता बढ़ाने के लिए इसको यीडा के सेक्टरों में भी इसका ट्रैक ले जाने का सुझाव डीपीआर में दिया गया है। यीडा के सेक्टर-21,28,29,32 व 33 होते हुए नोएडा एयरपोर्ट से फिल्म सिटी के बीच पॉड टैक्सी का परिचालन किया जाएगा। प्रत्येक सेक्टर में इसका ठहराव भी निर्धारित किया गया है, जिससे दुनिया के किसी कोने से नोएडा एयरपोर्ट आने वाले किसी भी सेक्टर में अपने हिसाब से उतर सके।

डीपीआर में पेश किए गए तीन मॉडल

यीडा के सीईओ की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई कि भारत सरकार की संस्था इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने फाइनल डीपीआर जो दिया है उसके हिसाब से इसको विकसित करने के लिए पीपीपी मॉडल पर तीन सुझाव दिए हैं। इन सुझावों पर बोर्ड की बैठक में चर्चा की जाएगी, जिसके बाद इसे प्रदेश सरकार को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। प्रदेश सरकार से मंजूरी मिलने के बाद ग्लोबल टेंडर के जरिए इसको विकसित करने के लिए कंपनी का चयन किया जाएगा।

whatsapp channel

google news

 

862 करोड़ का आएगा खर्च

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस पॉड टैक्सी को चलाने में प्रदेश सरकार को 862 करोड़ रुपये की लागत आएगी। पॉड टैक्सी को नोएडा की भुमि पर उतारने के लिए 50 से 60 करोड़ रुपये प्रति किमी का खर्च आने की सम्भावना है। इसकी फाइनल डीपीआर में 14 किमी के रूट पर करीब 862 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। बताया गया है कि सबकुछ ठीक रहा तो 2025 तक ग्रेटर नोएडा में पॉड टैक्सी दौड़ने लगेगी।

Share on