Friday, June 9, 2023

भाईजान सलमान खान ने किसे दिया ‘जान’ बुलाने का हक, खुद ‘कपिल शर्मा शो’ में किया खुलासा

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Team In The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के लेटेस्ट एपिसोड में सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान की टीम को लेकर पहुंचे है। इस दौरान कपिल शर्मा के शो में सभी ने जमकर धमाल मस्ती की। इस दौरान सलमान खान बड़े मजेदार अंदाज में अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को प्रमोट करते नजर आए। बता दे यह फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। ऐसे में सलमान ने अपने फैंस से इस फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर देखने की अपील की।

kisi ka bhai kisi ki jaan cast kapil sharma show

कौन बुला सकता है सलमान खान को ‘जान’

‘द कपिल शर्मा शो’ के लेटेस्ट एपिसोड का एक नया प्रोमो वीडियो सोनी चैनल ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में आप सुन सकते हैं कि कैसे कपिल शर्मा सलमान खान को छेड़ते हुए उनसे पूछते हैं- वैसे भाई तो आपको हर कोई बोलता है, पर आपने आजकल किसे ‘जान’ बोलने का हक दिया है? इस पर सलमान खान बिना एक सेकंड गवाये जवाब देते हुए कहते हैं कि- किसी को हक मत देना जान बोलने का… जान से स्टार्ट होता है, फिर जान ले लेते हैं। सलमान खान की यह लाइन सुनने के बाद जज की कुर्सी पर बैठी अर्चना सिंह के साथ-साथ वहां मौजूद सभी लोग ठहाके मारकर जोर-जोर से हंसने लगते हैं।

whatsapp-group

सलमान खान इतना ही कह कर नहीं रुकते, वह आगे कहते हैं कि- लड़कियां आपके पास आएंगी और कहेंगी मैं तुम्हारे साथ होकर कितनी खुश हूं… मैं इस बारे में बयां नहीं कर सकती… थोड़ा सा वक्त निकल जाता है, फिर उसके बाद आई लव यू आता है और जैसे ही पता चले कि यह फंसा तो उसी वक्त आपकी जिंदगी बर्बाद…। सलमान खान की यह बातें सुनने के बाद वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से तालियां मारकर हंसने लगते हैं।

google news

kisi ka bhai kisi ki jaan cast kapil sharma show

आगे सलमान खान ये भी कहते हैं कि जान एक बहुत ही इनकंप्लीट शब्द है। शायद इस पर पूरा सेंटेंस यह होगा कि- जान ले लूंगी तेरी… उसके बाद किसी और को जान बनाऊंगी… और उसके बाद उसकी भी जान लूंगी…। सलमान का इतना कहना था कि वहां सभी लोग सीटियां बजाने लगते हैं। वही साथ में बैठी शहनाज कौर गिल भी अपनी हंसी को रोक नहीं पाती और जोर-जोर से हंसने लगती है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,803FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles