इस सरकारी योजना में पैसा निवेश करने वालों के लिए खुशखबरी, अब जल्‍दी ड‍बल होगा पैसा

Kisan Vikas Patra: अगर आप भी आज ही अपने भविष्य को सुरक्षित करने की योजना तलाश रहे हैं, तो आपके लिए यह सरकारी निवेश योजना (Government Investment Scheme) सबसे बेहतर साबित होगी। खास बात ये ही कि अब इस स्कीम में आपका पैसा और भी जल्दी डबल होकर आपकों मिलेगा। दरअसल सरकार की ओर से बीते दिनों किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) समेत कुछ सरकारी योजनाओं (Government Scheme) के ब्याज दर में बढ़ोतरी की गई है। इस कड़ी में ब्याज दर बढ़ने के साथ अब आपको आपका निवेश किया हुआ पैसा जल्द ही डबल होकर मिलेगा।

1 अक्टूबर से लागू होंगी नई ब्याज दर

सरकारी योजना के अंतर्गत अगर आपने डाकघर या किसी भी बैंक में आवेदन कर किसान विकास पत्र में अपना पैसा निवेश किया है, तो अब आपको इसका दोगुना लाभ मिलेगा। दरअसल किसान विकास पत्र पर मौजूदा समय में 7% का ब्याज दिया जा रहा है। वहीं नई दरें जो कि 1 अक्टूबर 2022 से लागू कर दी गई है। इसके मुताबिक 7% ब्याज दर के साथ निवेश किए गए पैसे 123 महीने यानी 10 साल 3 महीने में दोगुने हो जाएंगे। मालूम हो कि पहले आपको यह पैसा 124 महीने के बाद वापस मिलता था।

1000 रुपए से कर सकते हैं निवेश

किसान विकास पत्र के अंतर्गत आप चाहे तो न्यूनतम हजार रुपए से भी निवेश कर सकते हैं। इसमें अधिकतम निवेश की सीमा नहीं रखी गई है। किसान विकास पत्र में निवेश करने के लिए आप किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर इसे खरीद कर इसमें अपना पैसा निवेश कर सकते हैं। इसमें आप चाहे तो अकेले या फिर ज्वाइंट नाम के साथ भी निवेश कर सकते हैं।

इसके अलावा किसान विकास पत्र की एक खास बात और है इसे कोई भी व्यक्ति एक से ज्यादा किसान विकास पत्र भी ले सकता है। साथ ही आप पैसे की जरूरत पड़ने पर इसे गिरवी रखकर लोन भी ले सकते हैं। इसके साथ ही आप इसे अपने, अपनी पत्नी या बच्चों के नाम पर भी ट्रांसफर कर सकते हैं। इस योजना में आपको 123 महीने के बाद कभी भी अपना दोगुना पैसा वापस निकालने की परमिशन होती है। अगर आप चाहे तो इसकी अवधि को और भी बढ़ा सकते हैं।

whatsapp channel

google news

 
Share on