बिहार (Bihar) के किसानों (Farmers) का कायाकल्प करने का बीड़ा नीतीश सरकार ने उठाया है। बिहार के सभी पात्र किसानों को सरकार किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan credit card) की सुविधा से जोड़ने जा रही है, राज्य सरकार (State Government) ने इसके लिए अभियान शुरू किया है। अभियान के तहत राज्य के हर खेतीहरों को केसीसी से लाभान्वित (Kisan credit card Profit) किया जाएगा। बिहार सरकार (Bihar Government) अभियान की शुरुआत 24 अप्रैल से करने जा रही है, इसके लिए राज्य का कृषि व कल्याण विभाग तैयारी में जुट गया है।
किसानों को KCC से लाभान्वित करने में जुटी सरकारी
प्रदेश के सभी पात्र किसानों को बिहार का कृषि विभाग किसान क्रेडिट कार्ड से लाभान्वित करना चाहता है। अभियान की शुरुआत 24 अप्रैल से होगी जो कि पूरे प्रदेश भर में 1 मई तक चलेगा। राज्य सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी कि सूबे के सभी पात्र किसानों को शीघ्र ही केसीसी मिलेगा।
नीतीश सरकार के मंत्री ने बताया कि बहुत किसान ऐसे हैं जिनके पास केसीसी नहीं है, वैसे किसानों को वित्तीय बाधा उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि वित्तीय संकट दूर करने के लिए सभी पात्र किसानों को केसीसी दिया जाएगा। सरकार इसके लिए किसान भागीदारी, प्राथमिकता हमारी मुहिम चलाने जा रहा है। इस अभियान के तहत किसान कल्याण और कृषि के लिए की गई तमाम सरकारी योजनाओं से किसानों को रूबरू किया जाएगा।

अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने किसानों से अपील किया कि इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो। मंत्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य पात्र किसानों को केसीसी योजना का लाभ देना है लेकिन इस मुहिम के जरिए सरकारी योजनाओं से किसानों को रूबरू किया जाएगा। बता दें कि किसानों को खेती करने में वित्तीय बाधा उत्पन्न होती है, इस योजना से लाभान्वित होने वाले किसानों को खेती करने में काफी सहूलियत होगी।