Ola होश उड़ाने मार्केट में आ रहा नया Electric Scooter, मात्र आधे घंटे में हो जाएगा फुल चार्ज, रेंज होगी जबरदस्त

Kinetic Zulu electric scooter: मार्केट में आज के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मांग बढ़ती जा रही है। कई तरह के नए मॉडलों की एंट्री मार्केट में हो रही है। काइनेटिक ग्रीन ने इंडियन मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को उतारा है और यह स्कूटर जबरदस्त रेंज और फीचर्स के साथ आ रहा है।

Kinetic Zulu electric scooter Price

काइनेटिक ग्रीन के द्वारा इंडियन मार्केट में Kinetic Zulu electric scooter को लांच किया गया है। इंडियन मार्केट में इसकी कीमत 94900 रुपए है और स्कूटर को कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं।

कैसे हैं फिचर्स

कंपनी के दावे के अनुसार काइनेटिक जुलू पुरी के तरह ही मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इसकी डिलीवरी अगले साल से शुरू होगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलेगी और इसकी रेंज भी अच्छी होगी। इसके आने से ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को कड़ी टक्कर मिलेगी।

Also Read:Upcoming Bikes List: दिसंबर 2023 में लांच होगें ये दमदार बाइक्स, जबरदस्त फीचर से होगें लैश

whatsapp channel

google news

 

Kinetic Zulu electric scooter Design

लूकर डिजाइन की बात करें तो काइनेटिक जुल में कंपनी के द्वारा एलईडी हैंड लैंप,एलइडी डे टाइम रनिंग लाइट्स, डिजिटल स्पीडोमीटर ऑटो कट चार्ज और साइड स्टैंड सेंसर जैसी कई सुविधा मिलेगी। अगर स्कूटर के स्टैंड नीचे होगा तो स्कूटर आगे नहीं बढ़ेगी।

आपको बता दे कि अगर इसके रेंज की बात करें तो यह फुल चार्ज होने पर 104 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। कंपनी के द्वारा इसमें 2.27kWh की क्षमता का लिथियम आयन बैटरी मिलेगा और कंपनी के द्वारा स्कूटर में बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर भी लगाया जाएगा। बात अगर इसके टॉप स्पीड की करें तो इस गाड़ी की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Also Read: सस्ती MG Comet इलेक्ट्रिक कार ने लोगों को किया खरीदने पर मजबूर, सिर्फ ₹519 के खर्च पर चलती है महीने…

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र आधे घंटे में 80% तक चार्ज हो जाएगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बेहतर रीडिंग एक्सपीरियंस के लिए स्कूटर के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ और भी फीचर्स दिए गए हैं।

Share on