Kia Sonet Facelift: अगर आप किसी से सस्ती कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो बता दें कि किआ कंपनी जल्द ही भारत में एक बेहद कम कीमत पर अपने फेस लिफ्ट वर्जन कार को लॉन्च करने वाली है। हाल ही में किआ की इस कार को टेस्टिंग के दौरान सपोर्ट किया गया है। भारत में इस कार को स्थानीय तौर पर तैयार किया जा रहा है। इसकी सेलिंग भारत के अलावा इंडोनेशिया और मिडिल-ईस्ट एशियाई देशों के अलावा मेक्सिको में पहले से हो रही है। ऐसे में यह कार काफी जबरदस्त होने वाली है। किआ कंपनी की इस कार का नाम किया सोनेट फेसलिफ्ट (Kia Sonet Facelift) है।
कब लॉन्च होगी Kia Sonet Facelift?
गौरतलब है कि किआ कंपनी ने अपने किआ सोनेट एसयूवी को साल 2020 में अगस्त महीने में लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी इसका फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इस कार को टेस्टिंग के दौरान सपोर्ट किया गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीरों में सोनेट फेसलिफ्ट पूरी तरह से ढकी हुई नजर आ रही है, जिसमें कुछ डिजाइन ट्वीक की झलक नजर आ रही है। बता दें कि हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान दक्षिण कोरिया में देखा गया है, लेकिन सोनेट का प्रोडक्शन काम भारत में होता है, इसलिए यह साफ है कि ये भारत से भेजा गया प्रोटोटाइप मॉडल है।
कैसा होगा डिजाइन?
बात किआ कंपनी की नई सोनेट फेसलिफ्ट कार के डिजाइन की करें तो बता दें कि इसे आगे की तरफ से एक शार्प हैंड लैंप डिजाइन और पियानो प्लेट में एक डिजाइन का ग्रील दिया गया है। इसका बंपर डिजाइन भी एकदम पिछली कार से अलग है। इसमें बड़े फॉग लैंप हाउसिंग और हैंड लैंप एक ही लाइन में दिए गए हैं। साथ ही इसमें टर्न इंडिकेटर्स या LED डीआरएल भी दिया जा सकता है।
किआ सोनेट फेस्लिलिफ्ट कार साइड प्रोफाइल में पुरानी किआ के लगभग मौजूदा मॉडल जैसी ही लग रही है। हालांकि इसके डोर और क्लेडिंग में कुछ हद तक बदलाव किया गया है। साथ ही इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स भी लगाए गए हैं। टेस्टिंग के दौरान इस कार में भारत निर्मित अपोलो टायर्स के टायर इस्तेमाल किए गए हैं। इसके अलावा किआ सोनेट फेसलिफ्ट में रियर प्रोफाइल में टेलगेट डिजाइन को एक फ्लैट लुक भी दिया गया है। साथ ही इसके टेल-लैंप, सेल्टोस फेसलिफ्ट के समान एल-टाइप यूनिट्स में दिए जा सकते हैं और इसमें डायनेमिक टर्न इंडिकेटर्स देखने को मिल सकता है।
Kia Sonet Facelift की कीमत
बता दे किआ कंपनी भारत में अपने दो प्रमुख मॉडल्स को अपडेट वर्जन में लॉन्च करने वाली है। इस कार में सबसे पहले, सेल्टोस फेसलिफ्ट के बाजार में आने की उम्मीद है। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। बात इसकी कीमत की करे तो बता दे कि दो इंजन 1.0L पेट्रोल और एक 1.5 L पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च हो रही इस कार की कीमत 7.68 लाख रुपये से शुरू होती है।