सेव कर ले इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग तारीख, 708KM रेंज के साथ जबरदस्त है ये फीचर, वर्ना करना पड़ेगा इंतजार

Kia EV6 Bookings: किआ इंडिया की मोस्ट अवेटेड कार Kia EV6 को लेकर कंपनी ने बड़ी घोषणा की है। कंपनी जल्‍द ही किआ EV6 की बुकिंग शुरू करने वाली है। बता दे किआ इंडिया ने इसके पहले भी बीते साल अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को जून में लॉन्च किया था। खास बात ये है कि यह लॉच होने के सिर्फ 7 महीनों के अंदर ही भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार बन गई है। वहीं अब कंपनी इलेक्‍ट्रिक सेगमेंट में नई कार लेकर आ रही है।

इस नई Kia EV6 को लेकर किआ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्‍टर और सीईओ ताए-जिन पार्क ने कहा था कि ”हम अपनी पहली प्रीमियम ईवी पेशकश, EV6 को मिली भारी प्रतिक्रिया को लेकर उत्‍साहित हैं। इस साल हम अपने डीलर नेटवर्क का विस्तार करके अपने ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए और अधिक प्रोडक्‍ट लाने की तैयारी पर खास तौर पर फोकस कर रहे हैं, जो पिछले साल प्रीमियम कार नहीं कर पाई। ऐसे में हमें विश्वास है कि EV6 बाजार में अपने शानदार प्रदर्शन के साथ प्रीमियम EV सेगमेंट में अपनी पकड़ बनायेगी”

Kia EV6

whatsapp channel

google news

 

Kia EV6 की कीमत क्या है?

किआ इंडिया की इस नई Kia EV6 कार की बुकिंग कंपनी कुछ ही दिनों में शुरु कर देगी। कंपनी 2023 Kia EV6 कार को दो वेरिएंट्स- GT लाइन और GT लाइन AWD में लॉन्च करेगी। बात कीमत की करें, तो बता दे कि क्रमशः 60.95 लाख रुपये और 65.95 लाख रुपये कीमत (एक्स-शोरूम) की कीमत पर इसे लॉन्च किया जायेगा। मालूम हो कि किआ के डेडिकेटेड ईवी प्लेटफॉर्म- इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (ई-जीएमपी) पर बेस्ड है।

मालूम हो कि किआ इंडिया इस कार को  पांच कलर ऑप्शन के साथ ला रही है। इनमें रनवे रेड, याच ब्लू, मूनस्केप, ऑरोरा ब्लैक पर्ल और स्नो व्हाइट पर्ल कलर भी उपल्बध है।

Kia EV6

किआ EV6 की खासियत और फीचर्स

बात Kia EV6 की खासियत और इसके फीचर्स की करें, तो बता दे कि इसमें कंपनी आपकों 77.4 किलोवाट पॉवर का बैटरी पैक दे रही है, जो 708 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। साथ ही कंपनी आपकों इस कार में 2 ड्राइवट्रेन ऑप्शंस- रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव भी दे रही हैं। बता दे Kia EV6 कार का सिंगल-मोटर रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट 229 पीएस पावर और 350 एनएम का टॉर्क देता है, जबकि ड्यूल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव वर्जन 325 पीएस और 605 एनएम आउटपुट देनें में सक्षम बताया जा रहा है। साथ ही Kia EV6 में आपकों 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम, वायरलैस फोन चार्जिंग, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे बहुत से फीचर्स भी दिये गए हैं। इसके अलावा कार में ADAS भी आता है।

Kia EV6

बता दे Kia EV6 कार 1 घंटे 13 मिनट में 10 से 80 परसेंट तक चार्ज हो जाती है। इस स्पीड में इसे चार्ज करने के लिए इसे 50 किलोवाट डीसी फ़ास्ट चार्जर सपोर्ट का इस्तेमाल इसकी चार्जिग में किया जाता है। वहीं घरेलू सॉकेट से यह 0 से 100 परसेंट तक चार्ज होने में 36 घंटों का समय लेती है। इसके अलावा इस कार में आपकों इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट के लिए ड्यूल कर्व्ड 12.3-इंच डिस्ले दिया गया है।

Share on