खत्म हुआ इंतजार, धमाल मचाने आई Kia EV5, रेंज है जबरदस्त, जाने फीचर्स और कीमत

Kia EV5 electric car को कंपनी के द्वारा लांच कर दिया गया है। फिलहाल इसको चीन में लॉन्च किया गया है। यह गाड़ी तीन ट्रीम लेवल में आती है। कंपनी के द्वारा इस गाड़ी को प्राइस कट के साथ लांच किया गया है। इस गाड़ी को 10,000 युआन से कम में ही लॉन्च किया गया है। तो आईए जानते हैं इस गाड़ी के कीमत फीचर्स के बारे में…..

Kia EV5 electric car price

कंपनी के द्वारा 159801 यानी कि भारतीय रुपए में 19 लाख रुपए में लॉन्च किया गया है। हालांकि अब इसकी कीमत कम कर दी गई है और अब इसको 149 800 युवान यानी की 17 लाख रुपए में खरीदा जा सकता है।कंपनी के द्वारा इस गाड़ी पर 5 साल की वारंटी दी जा रही है।

इसके अलावा इस गाड़ी की बैटरी मोटर और इलेक्ट्रिक कंट्रोल सिस्टम को 8 साल तक या फिर 150000 किलोमीटर चलने तक वारंटी कवर किया जा सकता है। Kia EV5 को अभी चीन में लॉन्च कर दिया गया है और कंपनी ने कहा है कि जल्द ही इसको कनाडा साउथ कोरिया ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में लॉन्च किया जाएगा।

Kia EV5 features

अगर फीचर्स की बात करी जाए तो यह तीन ट्रिम लेवल में आती है।इसमें आपको स्टैंडर्ड, लॉन्ग रेंज और AWD शामिल है। ए स्टैंडर्ड ट्रिम ऑप्शन में आपको 160 kw की मोटर और साथ ही BYD LFP ब्लड बैटरी मिलेगी जो की 64.2Wh क्षमता वाली होगी।

whatsapp channel

google news

 

इस गाड़ी में आपको 530 किलोमीटर का रेंज मिलेगा। इसके लॉन्ग रेंज मॉडल में 88kWh की बैटरी मिलेगी जो की गाड़ी को 720 किलोमीटर तक चलने में मदद करेगी। इस गाड़ी में आपको 88kWh की बैटरी मिलेगी। लेकिन कंपनी ने अभी इसके रेंज का खुलासा नहीं किया है।

Also Read:Business Idea: युवाओं के लिए बेहतर बिजनेस, खोलें मॉडर्न रिटेल स्टोर, हर महीने होगी लाखों रुपए की कमाई , सरकार भी करेगी मदद

बात अगर इसके फीचर्स की करें तो इसमें आपको तीन स्क्रीन मिलेगा।इसमें आपको 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 5 इंच क्लाइमेट कंट्रोल पैनल और 12.3 इंच इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले मिलेगा। इसमें आपको दो एसिस्टेड ड्राइविंग सपोर्ट मिलेगा साथ ही आपको सेमी ऑटोमेटेड लेन चेंजिंग सपोर्ट मिलेगा।

Share on