इस धाकड़ SUV की धड़ाधड हो रही सेल, इसकेआगे पड़े फीके Maruti Ertiga और Toyota Innova

Kia Carens Car Price And Feature Details: इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में इन दिनों एक से बढ़कर एक कारें लांच हो रही है। ऐसे में सबसे ज्यादा जिन कारों की डिमांड है वह या तो बड़े साइज की कार है या फिर ज्यादा सीटिंग की कैपेसिटी वाली कारें है। ऑटो इंडस्ट्री में इन दिनों 7और 8 सीटर कार की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। इस कड़ी में कार निर्माता कंपनियां भी लोगों को फ्रेंड्स और फैमिली के साथ घूमने का मजा देने के लिए बैक-टू-बैक नई 7सीटर और 8 सीटर कार को लॉन्च कर रहे हैं। इस मामले में एमपीवी कारों को सबसे मुफीद माना जाता है।

बता दे MPV सेगमेंट में सबसे लंबे समय तक टिकने वाली कार Toyota Innova और Maruti Ertiga की अर्टिगा रही है, लेकिन इन दोनों कारों को अब Kia Carens जबरदस्त टक्कर दे रही है। दरअसल Kia Carens की डिमांड इस समय मार्केट मे तेजी से उछाल पकड़ रही है

जमकर बिक रही Kia Carens 7-सीटर कार

Kia Carens कार की डिमांड भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में तेजी से बढ़ती जा रही है। आंकड़ों के आधार पर बात करें तो बता दें कि इस कार ने बीते अप्रैल महीने में बिक्री के मामले में मारुति अर्टिगा और टोयोटा इनोवा को भी पीछे छोड़ दिया है। अप्रैल महीने में Kia Carens की कुल 6107 यूनिट सेल हुई है, जो कि पिछले साल इसी महीने में 5,754 यूनिट थी। ऐसे में आप खुद ही इसकी बढ़ती सेल का अंदाजा लगा सकते हैं।

वही बात मार्केट में मौजूद इसकी दूसरी प्रतिद्वंदी कारों की करें तो बता दें कि इस दौरान अप्रैल महीने में Maruti Ertiga की कुल 5,532 यूनिट बिकी है, जो कि पिछले साल अप्रैल महीने में 14,889 यूनिट थी। सेल के आंकड़ों के साथ ये सबसे ऊपर चल रही थी। वही इस सेगमेंट में मौजूद दूसरी कार Toyota Innova है, जिसकी इस साल कुल 4,837 यूनिट बिकी है।

whatsapp channel

google news

 

क्या है Kia Carens कार की खासियत

बात Kia Carens कार की खासियत की करें तो बता दें कि यह एक बेहतर प्लानिंग के साथ मार्केट में लांच की गई है। दो अलग-अलग सेटिंग कॉन्फ़िगरेशन और एमपीवी स्टाइल में यह 7-सीटर एसयूवी कार है। इसका एसयूवी लुक ही इसे दूसरी कारों से अलग और ज्यादा स्टाइलिश बनाता है। इसकी सबसे खास बात यह है कि कंपनी ने बाजार में मारुति अर्टिगा और टोयोटा इनोवा के बीच के प्राइस गैप को टारगेट करते हुए Kia Carens कार को लॉन्च किया है।

Kia Carens कार अर्टिगा के मुकाबले साइज में बड़ी है। इसके साथ ही इसमें व्हीलबेस इनोवा से ज्यादा मिल रहा है। वही कंपनी का इस कार को लेकर दावा है कि इसका एमपीवी स्टाइल एसयूवी कार लवर्स के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।

Kia Carens का इंजन

बात इस कार में मिल रहे फीचर्स की करें तो बता दें कि इसमें आपको दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन दिया गया है। इस कार में 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लिटर डीजल इंजन के विकल्प आपको मिल रहे हैं। आप अपने हिसाब से इसके इंजन के मोड को बदल सकते हैं। इसके साथ ही बात इसके सीटिंग प्लान की करें तो बता दें कि इसकी दूसरी पंक्ति में डबल डाउन सीट दी गई है, जिससे आप में एक बटन से दूसरी पंक्ति की सीट को फोल्ड कर सकते हैं।

Kia Carens की कीमत

इस कार में कंपनी ने आपकी सेफ्टी का भी खास तौर पर ख्याल रखा है। यही वजह है कि इसमें आपको 6 एयरबैग के साथ-साथ और भी कई स्टैंडर्ड फीचर मिल रहे हैं। बात इस कार की कीमत की करें तो बता दें कि कंपनी ने Kia Carens कार को 10.45 लाख रुपए से लेकर 18.95 लाख रुपए के बजट में मार्केट में उतारा है।

Share on