भारत में Kawasaki ने लॉन्च की नई धमाकेदार बाइक, जाने कीमत से लेकर फीचर तक सबकुछ

Kawasaki Vulcan S Bike Price And Feature: जापान की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में अपनी नई बाइक लांच कर धमाल मचा दिया है। कावासाकी कंपनी ने अपनी इस धमाकेदार नई बाइक को आकर्षक लुक और दमदार के साथ इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में लॉन्च किया है। बता दे Kawasaki Vulcan S बाइक की कीमत 7.10 लाख रुपए एक्स-शोरुम बताी जा रही है। कंपनी ने इस बाइक को सिंगल मैटेलिक मैटर कार्बन-ग्रे कलर में लॉन्च किया है। इस बाइक का लुक और इसका अपग्रेडेड वर्जन ऑटो इंडस्ट्री में धमाल मचा रहा है। बाइक लवर्स को यह बाइक बहुत ज्यादा पसंद आ रही है।

Kawasaki Vulcan S Bike

बदले अवतार में लॉन्च हुई Kawasaki Vulcan S बाइक

कंपनी ने इस बाइक के डिजाइन को अपने अपग्रेडेड वर्जन में कुछ हद तक बदलकर लॉन्च किया है। खास बात ये है कि Kawasaki की इस बाइक में 649cc की क्षमता का पैरलल-ट्वीन, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 59.9bhp की दमदार पावर और 62.4Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

Kawasaki Vulcan S Bike

बता दे Kawasaki Vulcan S बाइक में आपको सिंगल-पॉड हेडलैंप, अंडरबेली एग्जॉस्ट, राइडर-ओनली सैडल,  राउंडेड रियर फेंडर, फ्रंट रियर में अलॉय व्हील और स्लीक एलईडी टेललैंप जैसे दमदार फीचर मिल रहे हैं। बात इस बाइक के वजन की करें, तो बता दे कि Kawasaki Vulcan S बाइक का कर्ब वेट 235 किलोग्राम है। इसकी ऊंचाई 705 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 130 मिमी की है। ऑल ओवर सि बाइक का लुक काफी जबरदस्त है।

Kawasaki Vulcan S Bike

इसके साथ ही आपकों इस Kawasaki Vulcan S बाइक में कंपनी की ओर से 14-लीटर का स्लोपिंग फ्यूल टैंक भी मिल रहा है। साथ ही बाइक में आपकों कई सेफ्टी फीचर भी मिल रहे हैं। दरअसल कंपनी ने बाइक चालक की सेफ्टी को ध्यान में रख्ते हुए 2023 कावासाकी वल्कन में बेहतर हैंडलिंग के लिए डुअल-चैनल एबीएस के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिये है, जिसके साथ इसे हैंडल करना आसान हो जाता है। साथ ही इस बाइक में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट भी दी गई है। ऑल ओवर ये बाइक काफी धांसू है।

Kavita Tiwari