पिता को अस्पताल में देख फूट-फूट कर रोते थे कपिल शर्मा, हालत देख मौत की मांगने लगे थे दुआं

Kapil Sharma Father: कॉमेडी की दुनिया के किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा की फैन फॉलोइंग देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी है। कपिल शर्मा की कॉमिक टाइमिंग और उनका सेंस ऑफ ह्यूमर लोगों को पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर देता है। कपिल शर्मा ने कामयाबी के इस आसमान को छूने के लिए एक लंबा सफर तय किया है। अपने इस सफर में उन्होंने एक दौर ऐसा भी देखा जब वह खुद हंसना भूल गए थे। हाल ही में कपिल शर्मा ने अपने उस दौर को लेकर खुलकर बात की और बताया कि उनके लिए एक वक्त इतना इमोशनल था कि वह खुद पूरी तरह से टूट गए थे।

Kapil Sharma

पिता की हालत से टूट गए थे कपिल शर्मा

हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान कपिल शर्मा ने बताया कि मेरे पिता को एक लंबे समय से कैंसर था। उनकी हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी। कपिल ने बताया कि दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में जब पिता को कैंसर के इलाज के लिए ले जाया जा रहा था, तब उनकी हालत देखकर वह फूट-फूट कर रोने लगे थे। इस दौरान रिपोर्ट में उन्हें पता चल गया था कि पिता को कैंसर है. लेकिन वह अपने पिता से इस बात को छुपाना चाहते थे।

कपिल शर्मा ने कहा कि उस समय वह सिर्फ 19-20 साल के थे। पिता की रिपोर्ट में कैंसर होने की बात ने उन्हें हैरान कर दिया था। आज भी जब वह कभी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के नजदीक से निकलते हैं, तो उन्हें उन्ही पुरानी यादें का डर सताने लगता है। कपिल शर्मा ने कहा कि यह दौर उनके लिए बेहद मुश्किलों भरा था।

Kapil Sharma

जब पिता के लिए भगवान से मौत की दुआ करने लगे कपिल

कपिल ने बताया कि पिता को इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल कई बार ले जाया गया। कई बार उनका चेकअप हुआ। वह हर दिन उनके साथ आया-जाया करते थे। कपिल ने कहा कि उनके पिता आखिरी के 5-6 दिनों में जब आईसीयू में भर्ती थे, तो वह बहुत ज्यादा घबरा गए थे और इसी दौरान उनके पिता कैंसर की जंग हार गए और उसके बाद कभी नहीं लौटे। पिता के आखिरी दिनों को याद करते हुए कपिल भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि आखरी के कुछ दिन उनके लिए इतनी दर्दनाक थे, कि वह खुद भी भगवान से अपने पिता की मौत की कामना करने लगे थे।

Kapil Sharma

इस बात का है कपिल को आज भी मलाल

कपिल शर्मा आज एक सफल एक्टर, सफल कॉमेडियन के तौर पर देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में जाने जाते हैं। कपिल ने अपनी जिंदगी में जो भी कुछ पाने का सपना देखा था आज वह सब कुछ पा चुके हैं, लेकिन आज भी उन्हें इस बात का मलाल रहता है कि उनकी कामयाबी का यह आसमान उनके पिता नहीं देख पाए।

Kavita Tiwari